Uttarakhand के पिथौरागढ़ में सड़क दुर्घटना में चार लोगों की मौत, चार अन्य लोग घायल

उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में सोमवार तड़के सड़क दुर्घटना में चार लोगों की मौत हो गयी है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 22 April 2024, 11:40 AM IST
google-preferred

पिथौरागढ़: उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में सोमवार तड़के सड़क दुर्घटना में चार लोगों की मौत हो गयी है।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार पुलिस सूत्रों के मुताबिक पिथौरागढ़ निवासी आठ लोग किसी शादी समारोह में शामिल होने के बाद आज सुबह वापस लौट रहे थे। इसी दौरान ऐंचोली क्षेेत्र में अडोली के पास उनका वाहन अनियंत्रित होकर 200 मीटर गहरी खाई में गिर गया। हादसे में चार लोगों की मौत हो गयी।

घटना की सूचना मिलने के बाद राज्य आपदा प्रबंधन बल के सहायक उप निरीक्षक सुंदर सिंह की अगुवाई में एक टीम मौके पर पहुंची। टीम ने पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से सबसे पहले घायलों को बाहर निकाला और चिकित्सालय पहुंचाया। साथ ही शवों को भी खाई से बाहर निकाल कर पुलिस के हवाले कर दिया।

मृतकों की पहचान अजय कुमार, पवन कुमार, अंगद कुमार और कैलाश कुमार के रूप में हुई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और अग्रिम कार्रवाई जारी है।

Published : 
  • 22 April 2024, 11:40 AM IST

Related News

No related posts found.