Road Accident in Uttar Pradesh: अयोध्‍या में भीषण सड़क हादसा, आग में जलकर ड्राइवर और क्‍लीनर की मौत

यूपी के अयोध्या में बुधवार सुबह सड़क हादसे ने दो परिवारों की खुशियां छीन ली। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 2 April 2025, 12:42 PM IST
google-preferred

अयोध्‍या: यूपी के अयोध्‍या में बुधवार को दुखद घटना सामने आयी है। इनायतनगर के सेवरा मोड़ के पास रायबरेली हाईवे पर भीषण सड़क हादसा हो गया। तीन डंपर आपस में टकरा गए, ज‍िसके बाद एक डंपर में आग लग गई। जिससे एक डंपर के ड्राइवर और क्लीनर की दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार टक्कर की तेज आवाज सुनकर आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई। लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम को दी।लेकिन तब तक डंपर पूरी तरह से जल चुका था। 

जानकारी के अनुसार आगे वाले डंपर के ड्राइवर ने अचानक ब्रेक मारी ज‍िसकी पीछे चल रहे दोनों डंपर एक -दूसरे से टकरा गए। हादसा इतना जबरदस्‍त था क‍ि एक डंपर में आग लग गई। डंपर में फंसे ड्राइवर और क्‍लीनर की जलकर दर्दनाक मौत हो गई। 

दुर्घटनास्थल से जले हुए वाहनों को हटाती पुलिस

डंपरों के टक्कर की तेज आवाज सुनकर स्थानीय लोग भी दुर्घटना स्थल पर पहुंच गए।

पुलिस ने बताया कि हादसा बुधवार सुबह हुआ जिसमें डंपर के ड्राइवर और एक क्लीनर की मौत हो गई। पुलिस मृतकों की पहचान कराने का प्रयास कर रही है।  

Published : 
  • 2 April 2025, 12:42 PM IST