Home Secretary: IAS गोविंद मोहन ने केंद्रीय गृह सचिव का पदभार संभाला

गोविंद मोहन 1989 सिक्किम कैडर के आईएएस अधिकारी हैं। मोहन अगले महीने 59 वर्ष के हो जाएंगे। वह मूलत उत्तर प्रदेश के निवासी हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 23 August 2024, 2:22 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: 1989 बैच के सिक्किम कैडर के आईएएस (IAS) अधिकारी गोविंद मोहन (Govind Mohan) ने नए केंद्रीय गृह सचिव (Home Secretary) का पदभार ग्रहण कर लिया है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार उन्होंने अजय कुमार भल्ला (Ajay Kumar Bhalla) की जगह यह जिम्मेदारी संभाली है। भल्ला का पांच वर्ष का कार्यकाल बीते दिन ही समाप्त हुआ है।

संस्कृति मंत्रालय के सचिव थे  

इससे पहले 14 अगस्त को केंद्र सरकार ने संस्कृति मंत्रालय के सचिव गोविंद मोहन को नया गृह सचिव नियुक्त किया था।

पहले ऐसा माना जा रहा था कि अजय भल्ला को लगातार पांचवी सेवा विस्तार मिलेगा, लेकिन केंद्र सरकार ने उनकी जगह गोविंद मोहन को नया गृह सचिव नियुक्त कर दिया।

1989 सिक्किम कैडर के आईएएस अधिकारी 

नए केंद्रीय गृह सचिव 1989 सिक्किम कैडर के आईएएस अधिकारी हैं। मोहन अगले महीने 59 वर्ष के हो जाएंगे। वह मूलत: उत्तर प्रदेश के निवासी हैं और 2017 से केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर हैं। बताया जाता है कि गोविंद मोहन मई से सितंबर 2018 तक गृह मंत्रालय में संयुक्त सचिव और सितंबर 2018 से सितंबर 2021 तक अतिरिक्त सचिव रहे हैं। 

आईआईटी बीएचयू से इलेक्ट्रिक इंजीनियरिंग

आईआईटी बीएचयू से इलेक्ट्रिक इंजीनियरिंग कर चुके मोहन अक्टूबर 2021 से संस्कृति मंत्रालय में सचिव के तौर पर तैनात थे। केंद्रीय गृह सचिव के तौर पर उनकी नियुक्ति कई मायनों में अहम मानी जा रही है।