Kisan Andolan Update: स्थिति सामान्य रखने के लिए गृहमंत्रालय ने लिया अहम कदम, इन जगहों के फोन-इंटरनेट कल तक के लिए बंद

डीएन ब्यूरो

तीनों केंद्रीय कृषि कानूनों को रद कराने की मांग लेकर 2 महीने से भी अधिक दिन से चल रहा धरना प्रदर्शन शनिवार को 66वें दिन में प्रवेश कर गया है। इस दौरान केंद्रीय गृहमंत्रालय ने एक बड़ा फैसला लिया है। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

गाजीपुर बॉर्डर पर आंदोलन पर बैठे किसान
गाजीपुर बॉर्डर पर आंदोलन पर बैठे किसान


नई दिल्लीः दिल्ली के बॉर्डर पर किसानों का आंदोलन जारी है। सिंघु बॉर्डर पर शुक्रवार को एक बार फिर से छिटपुट हिंसा देखने को मिली थी। आज धरना का 66वां दिन है। इसे दौरान केंद्रीय गृहमंत्रालय ने एक अहम फैसला लिया है। 

यह भी पढ़ें: गाजीपुर और सिंघु बॉर्डर पर लगातार बढ़ रही हलचल, भारी तादाद में पहुंच रहे किसान, जानिये ताजा अपडेट

गाजीपुर, सिंघु और टिकरी बॉर्डर और आस-पास के इलाकों में 31 जनवरी यानी कल तक के लिए सभी टेलीकॉम सर्विसेज पर रोक लगा दी गई है। यानी कल तक इन इलाकों में फोन, इंटरनेट की सेवा नहीं मिल सकेगी। प्रशासन ने यह फैसला किसान के प्रदर्शन की स्थिति सामान्य बनाए रखने के लिए किया है। इससे पहले टिकरी और सिंघु बार्डर पर केवल इंटरनेट सेवाओं पर रोक लगाई गई थी।

यह भी पढ़ें: सिंघु बॉर्डर पर बड़ा बवाल, तलवारबाजी में SHO घायल, पुलिस की बड़ी नाकामी, पथराव के बीच हालत तनावपूर्ण  

बता दें कि किसानों के आंदोलन के चलते यूपी गेट से लेकर सिंधु बॉर्डर के बीच कई पेट्रोल पंप बंद हैं। वहीं दूसरी ओर पंजाब और हरियाणा से सिंधु बॉर्डर पर आ रहे किसानों को रोकने के लिए प्रशासन ने बड़ा निर्णल लिया है। इसके तहत दिल्ली की सीमा में प्रदर्शनकारियों के प्रवेश को रोकने के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग एक पर भी सड़क खोदी जा रही है। इसके लिए जेसीबी की मदद ली गई है।

यह भी पढ़ें: पुलिस की बड़ी लापरवाही से सिंघु बॉर्डर पर भिड़े स्थानीय लोग व किसान, कईयों को लगी चोट, SHO भी जख्मी, आंसू गैस के पुलिस ने छोड़े गोले

शनिवार दोपहर में हालात के मद्देनजर दिल्ली पुलिस ने गाजियाबाद और गाजीपुर के बीच नेशनल हाई-वे के दोनों ओर का रास्ता बंद कर दिया  है। आज दिल्ली से लगे हरियाणा और यूपी बॉर्डर पर प्रदर्शनकारियों की संख्या बढ़ सकती है। पंजाब और उत्तर प्रदेश बड़ी संख्या में किसानों का आना तय हुआ है। किसानों की संख्या के बढ़ने के मद्देनजर यहां सुरक्षा के इंतजाम बढ़ा दिए गए हैं। आंदोलनकारी किसानों ने आज सद्भावना दिवस मनाने का ऐलान किया है। किसानों का कहना है कि कृषि कानूनों के विरोध में वे आज दिन भर उपवास रखेंगे। 










संबंधित समाचार