Kisan Andolan LIVE: गाजीपुर और सिंघु बॉर्डर पर लगातार बढ़ रही हलचल, भारी तादाद में पहुंच रहे किसान, जानिये ताजा अपडेट
कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के जारी आंदोलन के बीच दिल्ली की सीमा पर किसानों और आम लोगों के पहुंचने का सिलसिला जारी है। डाइनामाइट न्यूज रिपोर्ट में जानिये किसान आंदोलन से जुड़ा ताजा अपडेट
नई दिल्ली: कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के आंदोलन का आज 65वां दिन है। कई तरह के उतार-चढाव और अटकलों के बाद किसानों का आंदोलन फिर एक बार जोर पकड़ने लगा है। गणतंत्र दिवस के मौके पर हुई तोड़फोड़ और हिंसा के मामले में पुलिस की कार्रवाई जारी है लेकिन इसी के साथ किसान भी आंदोलन पर अड़े हुए हैं। गाजीपुर, सिंघु बॉर्डर पर आज फिर एक बार किसानों की भारी तादाद बढ सकती है, आंदोलन में शिरकत करने के लिये यहां किसानों के पहुंचने के सिलसिला जारी है।
आज दिल्ली से लगे हरियाणा और यूपी बॉर्डर पर बढ़ प्रदर्शनकारियों की संख्या सकती है। यहां पंजाब और उत्तर प्रदेश बड़ी संख्या में किसानों का आना तय हुआ है। किसानों की संख्या के बढ़ने के मद्देनजर यहां सुरक्षा के इंतजाम बढ़ा दिये गये हैं।
यह भी पढ़ें |
Kisan Andolan: गाजीपुर बॉर्डर बंद, महापंचायत के बाद जोश में किसान, चक्का जाम की तैयारियां तेज, जानिये ताजा अपडेट
आंदोलनकारी किसानों ने आज सद्भावना दिवस मनाने का ऐलान किया है। किसानों का कहना है कि कृषि कानूनों के विरोध में वे आज दिन भर उपवास रखेंगे।
पंजाब के बठिंडा जिले के विर्क खुर्द ग्राम पंचायत ने एक सप्ताह के लिए दिल्ली सीमाओं पर किसानों के विरोध में प्रत्येक परिवार के कम से कम एक सदस्य को भेजने का फैसला किया। बठिंडा के अलावा कई पंजाब-हरियाणा के अन्य जिलों के किसानों ने भी यहां पहुंचने का ऐलान किया है।
यह भी पढ़ें |
Kisan Andolan: किले में तब्दील हुआ गाजीपुर बॉर्डर, किसानों की भारी तादाद, NH-24 बंद, बढी बैरिकेडिंग, जानिये ताजा अपडेट
इसी तरह उत्तर प्रदेश खासकर पश्चिमी यूपी के किसानों ने भी आज आंदोलन में शिरकत करने का ऐलान किया है। वे ट्रक्टरों के साथ गाजीपुर बॉर्डर पहुंचेगे। इसका ऐलान कल मुजफ्फरनगर में हुई किसान महापंचायत में लिया गया। सभी को कुछ दिनों का राशन लेकर किसान आंदोलन में पहुंचने को कहा गया है।
किसानों के प्रदर्शन को देखते हुए उत्तर प्रदेश पुलिस के एडीजी लॉ एंड ऑर्डर का कहना है कि पिछले दिनों गाज़ीपुर बॉर्डर पर सुरक्षा तैनाती बढ़ा दी गई थी कि कोई भी बदमाश विरोध में प्रवेश न करे और हंगामा न करे। वहीं, कुछ लोगों ने धारणा बनाई कि हम बल प्रयोग करने जा रहे हैं। हमने कहा कि निष्कर्ष पर आने से पहले हम चर्चा करेंगे और यह चल रहा है।