पनियरा में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने किया होली मिलन समारोह का आयोजन, जानिये खास बातें
महराजगंज जनपद में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने पनियरा नगर में होली मिलन समारोह आयोजित किया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी खबर

पनियरा (महराजगंज): राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने मंगलवार को पनियरा नगर में होली मिलन समारोह आयोजित किया। समारोह में मुख्य वक्ता के रूप में जिला प्रचार प्रमुख जीवेश मिश्रा व कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे खण्ड संघचालक रामचंद्र यादव ने होली मिलन का शुभारम्भ भारत माता के चित्र के समक्ष द्वीप प्रज्वलित कर किया ।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मुख्य वक्ता जिला प्रचार प्रमुख जीवेश मिश्रा ने अपने उद्बोधन में कहा की होली समाज में समरसता का भाव जगाने वाला त्योहार है। उन्होंने कहा की होली फाल्गुन महीने भर मनाया जाने वाला त्योहार है। रंगों का यह उत्सव समाज को एकजुट करता है।
यह भी पढ़ें |
नौतनवां में SSB परिवार ने अनोखे अंदाज में खेली होली, जानिये कैसे दी एक-दूसरे को बधाई
उन्होंने महाकुंभ का उदाहरण देते हुए समरस समाज की बात की। उन्होंने कहा की हमारे त्योहार अहिंसा को बढ़ावा देते हैं। साथ ही होली को विकृत करने वाली ताकतों से सावधान रहने की सलाह दी।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे खण्ड संघचालक रामचंद्र यादव ने स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए कहा कि संघ अपने सौवें वर्ष में प्रवेश कर रहा है। इस अवसर पर समाज से भेदभाव मिटाने का संकल्प लेना चाहिए।
यह भी पढ़ें |
महराजगंज से बड़ी खबर: होली पर खून से लाल हुई सड़क, दो युवकों की मौत
स्वयंसेवकों ने संघ प्रार्थना के बाद पारंपरिक होली गीत गाए और एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर,फूल की होली खेली ।
कार्यक्रम में खंड कार्यवाह दीपक, खंड एवं नगर प्रचारक आलोक, सह खंड कार्यवाह योगेंद्र, पूर्व खंड संघ चालक राजेश्वर मद्धेशिया, पूर्व सहखंड कार्यवाह आकाश, पूर्व जिला बौद्धिक प्रमुख उमाशंकर,खंड व्यवस्था प्रमुख रामकेश, सुनील, अमन, हेमंत, विद्या, शिवम, दीपक, विनय, बबलू यादव, ओमप्रकाश, विहिप जिला अध्यक्ष अरविंद, जिला संयोजक बलराम गुप्ता, संदीप, मयंक, अविनाश, शिवम शर्मा, गणेश , रानू, रमेश यादव, अशोक एवं अन्य स्वयंसेवक बंधु उपस्थित रहे।