नयी दिल्ली: हॉकी इंडिया ने कोरोना वायरस कोविड-19 के खिलाफ देश की जंग में प्रधानमंत्री राहत कोष में अपनी मदद को एक करोड़ रुपये पहुंचा दिया है। यह भी पढ़ें: बड़ी खबर: कोरोना वायरस के कहर ने महराजगंज जिले को भी लिया अपनी चपेट में, 6 मरीज मिलने से मचा हड़कंप हॉकी इंडिया ने इससे पहले बुधवार को प्रधानमंत्री राहत कोष में 25 लाख रुपये की मदद दी थी जबकि शनिवार को उसने बताया कि वह इस राहत कोष में 75 लाख रुपये और देगा जिससे कोरोना के खिलाफ जंग में उसकी मदद एक करोड़ रुपये पहुंच गयी है। (वार्ता)