Road Safety की उड़ी धज्जियां, फतेहपुर में हिट एंड रन की खौफनाक घटना का LIVE Video
फतेहपुर जिले के थरियांव थाना क्षेत्र में बुधवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज की पूरी खबर
फतेहपुर: धर्मदासपुर के पास नेशनल हाईवे-2 पर तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्रॉली ने एक बाइक सवार को कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान पोश्य कुमार के रूप में हुई, जो अपनी बेटी की शादी के कार्ड बांटने निकला था।
CCTV में कैद हुई घटना
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक हादसे की पूरी वारदात पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
यह भी पढ़ें |
फतेहपुर में धर्म परिवर्तन के बड़े मामले का खुलासा
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने ट्रैक्टर-ट्रॉली को जब्त कर चालक को हिरासत में ले लिया है।
29 अप्रैल को होनी थी बेटी की शादी
मृतक पोश्य कुमार की बेटी की शादी 29 अप्रैल को तय थी। परिवार शादी की तैयारियों में जुटा था, लेकिन इस हादसे ने खुशियों को मातम में बदल दिया। घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
यह भी पढ़ें |
Accident in Fatehpur: तेज रफ्तार ट्रक ने बरपाया कहर, मजदूर की मौत, जानिये पूरा अपडेट
थरियांव थाना प्रभारी ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले की जांच की जा रही है। मृतक के परिजनों से बयान दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।