महराजगंज नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष पद की सपा प्रत्याशी डॉ पुष्पलता मंगल के समर्थन में निकला ऐतिहासिक जुलूस, लोगों में दिखा भारी उत्साह

महराजगंज की सड़कों पर चुनाव प्रचार के अंतिम दिन समाजवादी पार्टी के ज़िलाध्यक्ष विद्यासागर यादव के नेतृत्व में महराजगंज नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष पद की सपा प्रत्याशी डॉक्टर पुष्पलता मंगल के समर्थन में ऐतिहासिक जुलूस निकला और लोगों में भारी उत्साह देखने को मिला। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 2 May 2023, 4:01 PM IST
google-preferred

महराजगंज: जनपद में नगर निकाय चुनाव के प्रचार के अंतिम दिन समाजवादी पार्टी के ज़िलाध्यक्ष विद्यासागर यादव के नेतृत्व में महराजगंज नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष पद की सपा प्रत्याशी डॉक्टर पुष्पलता मंगल पत्नी निर्मेश मंगल के पक्ष में ज़बरदस्त जुलूस निकला। इस मौके पर आम जनता में सपा प्रत्याशी को लेकर भारी उत्साह देखने को मिला। 

सपा कार्यकर्ताओं ने इस मौके पर डॉक्टर पुष्पलता मंगल के समर्थन में जमकर नारेबाजी की और लोगों से उनके पक्ष में वोट करने की अपील की।

इस असवर पर पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री रहे सुशील कुमार टिबड़ेवाल के समर्थन में जिंदाबाद के नारे लगाये और सपा प्रत्याशी डॉक्टर पुष्पलता के जीत की पूरी उम्मीद जताई।  

जुलूस में बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ताओं के अलावा सपा के युवा नेता श्रवण पटेल और पूर्व ज़िलाध्यक्ष राजेश यादव भी प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

Published : 

No related posts found.