NSUI सोशल मीडिया विभाग के राष्ट्रीय सह संयोजक बने बिहार निवासी हिमांशु नारायण

संगठन को मजबूती देने के लिए कांग्रेस पार्टी की छात्र इकाई के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज कुंदन ने बिहार  के रहने वाले हिमांशु नारायण को राष्ट्रीय टीम में जगह दी है। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 9 October 2021, 12:06 PM IST
google-preferred

नई दिल्लीः संगठन को मजबूती देने के मद्देनजर कांग्रेस पार्टी की केंद्रीय छात्र इकाई के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज कुंदन ने बिहार के रहने वाले हिमांशु नारायण को राष्ट्रीय टीम में जगह दी है। 

हिमांशु को राष्ट्रीय सह संयोजक बनाया गया है। अपनी नियुक्ति पर हिमांशु नारायण ने कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी, पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी, एनएसयूआइ के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज कुंदन, सोशल मीडिया चेयरमैन आदित्य भगत, राष्ट्रीय प्रभारी हर्ष बिसरिया और राष्ट्रीय प्रभारी आयुष शर्मा का धन्यवाद किया।

हिमांशु ने कहा है संगठन ने उनके द्वारा किए गए कार्यों को मद्देनजर रखते हुए एक साधारण परिवार से आने के बावजूद इतनी बड़ी जिम्मेदारी दी है जिसका वो पूरी ईमानदारी और कर्मठता से निर्वाहन करेंगे और आने वाले समय मे सड़क के साथ साथ सोशल मीडिया के माध्यम से केन्द्र सरकार की जुमलेबाजी और तानाशाही की कलाई खोलने का काम करेंगे। वर्तमान सरकार ने जनता को सिर्फ ठगने का कार्य किया है जिस प्रकार सरकार फासीवाद तरीका अपनाते हुए निर्दोष और देश के भविष्य छात्र-छात्रों पर जुल्म कर रही है, वह केवल छात्र विरोधी सरकार ही अपनी नाकामी छुपाने को कर सकती है।

NSUI सोशल मीडिया विभाग के राष्ट्रीय सह संयोजक बने बिहार निवासी हिमांशु नारायण

नवनियुक्त सोशल मीडिया राष्ट्रीय संयोजक हिमांशु नारायण ने कहा कि आज जिस प्रकार से राहुल गांधी संगठन को मजबूत करने के लिए युवाओं को मौका दे रहे हैं उससे यह साफ है कि आने वाले दौर युवाओं का ही है। वहीं देश की दशा और  दिशा तय करेंगे जो केवल कांग्रेस पार्टी के नेतृत्व में ही सम्भव है। आगे उन्होंने कहा कि NSUI ही एकमात्र ऐसा संगठन है जो लगातार छात्रों को आगे बढ़ाने का कार्य कर रहा है ऐसे बहुत सारे चेहरे है जिन्होंने अपनी राजनीति NSUI से शुरुआत की और आज प्रदेश के मुख्यमंत्री है और केंद्र में मंत्री रहे है। राष्ट्रीय नेतृत्व ने मुझपर जो भरोसा जताया है मैं भरोसा दिलाता हूं कि उस भरोसे को कभी कम नहीं होने देंगे और संगठन के लिए लगातार संघर्ष जारी रखेंगे।