Himachal Pradesh: ऊना में कड़ाके की ठंड में स्कूली बच्चों को मिली बड़ी राहत, प्राथमिक विद्यालय का टाइम टेबल चेंज

हिमाचल प्रदेश में ऊना जिला प्रशासन ने कड़ाके की सर्दी और घने कोहरे की परिस्थितियों के मद्देनजर शनिवार को सभी विद्यालयों के समय में बदलाव को लेकर एक आदेश जारी किया। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 20 January 2024, 4:48 PM IST
google-preferred

ऊना:  हिमाचल प्रदेश में ऊना जिला प्रशासन ने कड़ाके की सर्दी और घने कोहरे की परिस्थितियों के मद्देनजर शनिवार को सभी विद्यालयों के समय में बदलाव को लेकर एक आदेश जारी किया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार उपायुक्त राघव शर्मा द्वारा जारी आदेश के मुताबिक, सरकारी और निजी दोनों तरह के विद्यालयों की प्राथमिक, मध्य और माध्यमिक कक्षाएं 22 से 31 जनवरी तक सुबह 10 बजे से अपराह्न तीन बजे तक चलेंगी।

यह भी पढ़ें: राजस्थान में सर्दी का प्रकोप जारी , छाया रहा कोहरा

नियमित कक्षाएं पूर्व में सुबह 10 बजे से शाम चार बजे तक चल रही थीं‍।

ऊना के उपायुक्त ने बताया कि जिले में कड़ाके की सर्दी के बीच स्कूली बच्चों की सुरक्षा के मद्देनजर प्रशासन ने उच्च शिक्षा निदेशालय के उप निदेशक की सिफारिशों के बाद विद्यालयों के समय में बदलाव करने का फैसला किया।

उन्होंने बताया कि जिस एक घंटे की कटौती की गयी है, उसे प्रार्थना सभा और दोपहर के भोजन के लिए मिलने वाले समय को हटाकर पूरा किया जाएगा।

ऊना जिले में पिछले कुछ दिनों से घना कोहरा छाया हुआ है।

यह भी पढ़ें: दिल्ली में हाड़ कंपाने वाली सर्दी ने ढाया सितम, जानें कितना पहुंचा पारा

मौसम विभाग के बुलेटिन के मुताबिक, शनिवार सुबह ऊना का न्यूनतम तापमान पांच डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

स्थानीय मौसम विभाग के मुताबिक, 22 जनवरी तक राज्य की निचली पहाड़ियों और मैदानी क्षेत्रों के अलग-अलग इलाकों में घना कोहरा छाये रहने का अनुमान है।

Published : 
  • 20 January 2024, 4:48 PM IST

Advertisement
Advertisement