Himachal Pradesh: एम्स बिलासपुर के MBBS स्टूडेंट ने चौथी मंजिल से कूदकर दी जान

हिमाचल प्रदेश में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स)-बिलासपुर के द्वितीय वर्ष के एक छात्र ने रविवार सुबह कथित तौर पर अपने छात्रावास की चौथी मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 12 February 2024, 12:07 PM IST
google-preferred

बिलासपुर: हिमाचल प्रदेश में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स)-बिलासपुर के द्वितीय वर्ष के एक छात्र ने रविवार सुबह कथित तौर पर अपने छात्रावास की चौथी मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने यह जानकारी दी।

यह भी पढ़ें: आईआईटी की तैयारी कर रहे छात्र ने की आत्महत्या 

पुलिस के अनुसार छात्र की पहचान मध्य प्रदेश के इंदौर निवासी परीक्षित (20) के रूप में हुई है।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार पुलिस ने बताया कि छात्र को तुरंत अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई।

यह भी पढ़ें: मौलाना आजाद कॉलेज हॉस्टल के कमरे में एमबीबीएस की छात्रा का शव लटका मिला 

पुलिस ने कहा कि छात्र के माता-पिता को सूचित कर दिया गया है और उसके परिवार के सदस्यों के आने के बाद शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा।

Published : 
  • 12 February 2024, 12:07 PM IST