Suicide In Delhi: मौलाना आजाद कॉलेज हॉस्टल के कमरे में एमबीबीएस की छात्रा का शव लटका मिला

मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज में सोमवार को एमबीबीएस अंतिम वर्ष की एक छात्रा अपने छात्रावास के कमरे में छत के पंखे से लटकी हुई पाई गई। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 6 February 2024, 8:52 AM IST
google-preferred

नयी दिल्ली: मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज में सोमवार को एमबीबीएस अंतिम वर्ष की एक छात्रा अपने छात्रावास के कमरे में छत के पंखे से लटकी हुई पाई गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि घटना की जानकारी दोपहर करीब 1:30 बजे मिली, जिसके बाद एक टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया।

यह भी पढ़ें: मुंबई में छात्रा ने इमारत की 14वीं मंजिल से कूदकर जान दी

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘हमने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।’’

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार अधिकारी ने कहा कि कथित आत्महत्या के पीछे के कारण का पता लगाने के लिए मृतका के दोस्तों और परिवार के सदस्यों से पूछताछ की जा रही है।

पुलिस ने बताया कि 23 वर्षीय छात्रा कॉलेज में एमबीबीएस पाठ्यक्रम के अंतिम वर्ष में पढ़ रही थी।

यह भी पढ़ें: फरीदाबाद पुलिस ने कैसे अगवा व्यक्ति को वृन्दावन से बचाया

एक पुलिस सूत्र ने बताया कि पीड़िता दिल्ली की रहने वाली है और रविवार को अपने घर गई थी और उसी दिन हॉस्टल लौट आई थी।