Lakhimpur Khiri Violence: लखीमपुर हिंसा में सभी मृतकों की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आई सामने, हुआ ये खुलासा

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर में रविवार को हुई हिंसा में सभी मृतकों के शवों की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आ गई है। इस घटना में एक पत्रकार समेत कुल 9 लोग मारे गये। पढ़िये पूरी रिपोर्ट

Updated : 5 October 2021, 4:10 PM IST
google-preferred

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में रविवार को हुई हिंसा में चार किसानों सहित आठ लोगों की मौत हो गई थी। इस घटना में घायल एक पत्रकार ने सोमवार को दम तोड़ा, जिससे मृतकों की संख्या बढ़कर 9 हो गई। मामले को लेकर जारी आरोप-प्रत्यारोप के बीच दोनों पक्षों के सभी मृतकों के शवों की पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आ गई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में एंटी मॉर्टम इंजरी को सभी की मौत का कारण बताया गया है। मतलब मौटे तौर पर सभी मौतें चोट लगने के कारण हुईं। 

लखीमपुर खीरी हिंसा में मारे गये सभी लोगों के शवों का सोमवार को पोस्टमॉर्टम किया गया। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में सामने आया है कि सभी मौते लाठी-डंडों की पिटाई समेत विभिन्न तरह की चोटों के कारण हुई है। रिपोर्ट में किसी की भी मौत गोली लगने से नहीं हुई है। 

रिपोर्ट में शामिल मौत के कारणों में लाठी-डंडों से चोट, शॉक लगने से हेमरेज होने, घसीटने, गंभीर जख्म, हड्डी टूटने जैसे आदि कारणों हुई है। लेकिन पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में गोली लगने की बात नहीं कही गई है। 

तिकुनिया में रविवार को हुए बवाल में रविवार को जिन आठ लोगों की मौत हुई थी, उसमें चार लोगों के शवों का देर रात ही तीन डाक्टरों के पैनल ने पोस्टमार्टम किया। इनमें चार किसान सहित सभी आठ लोगों की मौत घिसटने, पिटाई और ब्रेन हेमरेज से हुई है। 

Published : 
  • 5 October 2021, 4:10 PM IST

Related News

No related posts found.