Himachal News: टांडा अस्पताल में ऑउटसोर्स पर 458 पदों पर भर्ती
हिमाचल प्रदेश की सुक्खू सरकार टांडा अस्पताल में ऑउटसोर्स पर नर्स सहित 458 पोस्ट भरेगी। इसका नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है। पढ़े डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट
शिमला: हिमाचल सरकार (Himachal Government) ने प्रदेश के टांडा मेडिकल कॉलेज (Tanda Medical College) और अस्पताल (Hospital) में ऑउटसोर्स में भर्तियां करने की मंजूरी दे दी है। अब इसका नोटिफिकेशन भी जारी हुआ है। इन भर्तियों में टांडा अस्पताल में ऑउटसोर्स (Outsource) पर नर्स सहित 458 पोस्ट भरे जायेंगे।
प्रदेश के कांगड़ा जिले (Kangra District) के टांडा में मेडिकल कॉलेज और अस्पताल है। सरकार यहां 458 पदों पर ऑउटसोर्स के जरिये भर्ती करेगी। हिमाचल प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग (Health Department) के विशेष सचिव अश्वनी कुमार शर्मा (Ashwini Kumar Sharma) की तरफ से यह आदेश जारी किये गये हैं। इसमें 300 पद नर्सों (Nurse) के और वार्ड ब्वॉय (Ward Boy), ऑपरेशन थियेटर सहित अन्य खाली पदों (Vacant Post) को भी भरा जाएगा।
यह भी पढ़ें |
Himachal Pradesh: कांगड़ा में बादल फटने से तबाही, 6 लोगों की मिली लाश
ऑउटसोर्स पर होता है शोषण
हिमाचल प्रदेश में 35 से 40 हजार लोग ऑउटसोर्स पर नौकरी कर रहे हैं। ये कंपनियां न तो समय पर सैलरी देती हैं और न ही तय वेतन मान (Pay Scale) दिया जाता है. कोविडा काल में भी कुछ नर्सों को टांडा अस्पताल में रखा गया था, लेकिन कई महीने तक इनको वेतन नहीं मिला था। बाद में नौकरी से निकाल दिया गया। गौरतलब है कि सरकार शिक्षा विभाग (Education Department) में भी ऑउटसोर्स पर ही छह हजार से अधिक शिक्षकों की भर्ती करने जा रही है। इन्हें महज 10 हजार रुपये माह मिलेंगे।
बता दें कि हिमाचल प्रदेश में विधासभा चुनाव (Vidhansabha Election) से पहले मंचों पर जोर शोर से मुकेश अग्निहोत्री (Mukesh Agnihotri) ने कहा था कि कांग्रेस (Congress) जब सत्ता में आएगी तो लोगों को रेगुलर नौकरी (Regular Job) पर रखा जाएगा। अब सरकार अपने वादे से मुखर गई है। डिप्टी सीएम (Deputy Cm) मुकेश अग्निहोत्री ने इस मामले पर चुप्पी साध ली है। वह भाजपा सरकार (Bjp Government) में हमेशा ऑउटसोर्स पर नौकरी देने के मुद्दे पर घेराबंदी करते रहे हैं।
यह भी पढ़ें |
हिमाचल प्रदेश में 245 स्पेशल एजुकेटरों की होगी भर्ती, पढ़े पूरी जानकारी