हिमाचल सरकार ने 24 IFS और HPFS का किया तबादला, एक को सौंपा अतिरिक्त कार्यभार
हिमाचल प्रदेश की जयराम सरकार ने 14 IFS और 10 HPFS का Transfer किया है। वहीं, एक IFS को अतिरिक्त कार्यभार सौंपा है। इसकी अधिसूचना भी जारी कर दी गई है। डाइनामाइट न्यूज़ पर पढ़ें पूरी खबर..
शिमला: हिमाचल प्रदेश की सरकार ने भारी संख्या में अफसरों के तबादले किए हैं। 14 IFS और 10 HPFS का Transfer किया है। वहीं, एक IFS को अतिरिक्त कार्यभार सौंपा है।
यह भी पढ़ें |
Himachal Pradesh: शिमला में सेब से लदा ट्रक पलटा, 3 की मौत
देखें किसे कहां दी गई है तैनाती
यह भी पढ़ें |
हिमाचल में चंबा-तीसा हाईवे पर भारी भूस्खलन, दुनिया से कटा चुराह घाटी का संपर्क, जानिये ये अपडेट
- अनिल ठाकुर को CCF (T) को CCF वाइल्ड लाइफ शिमला भेजा गया है।
- CCF (M&E) शिमला नागेश कुमार अब सीपीडी एचपीएफईएम (जाईका) शिमला होंगे।
- निदेशक एफटीआई चैल बीएस राणा को सीएफ नाहन भेजा गया है।
- सीएफ (आईटी/जीआईएस/एमआईएस) शिमला पुष्पेंद्र राणा को सीएफ (एचआरडी/आईटी/जीआईएस/एमआईएस) शिमला में तैनाती दी है।
- सीएफ नाहन बीएल नेगी को CF Rampur बनाया गया है।
- डीसीएफ वाइल्ड लाइफ चंबा निशांत मढ़ौत्रा अब डीसीएफ चंबा होंगे।
- डीसीएफ वाइल्ड लाइफ धर्मशाला एट हमीरपुर कृष्ण कुमार को डीसीएफ रामपुर में तैनाती दी है।
- डीसीएफ हमीरपुर प्रीति भंडारी अब डीसीएफ वाइल्ड लाइफ सराहन होंगी।
- Joint Director FTI Sundernagar राहुल एम रोहाणे अब डीसीएफ वाइल्ड लाइफ धर्मशाला एट हमीरपुर होंगे।
- डीसीएफ रिसर्च सुंदरनगर एलसी बंदना को डीसीएफ हमीरपुर के पद पर तैनाती दी है।
- डीसीएफ ठियोग पटेल नितिन कुंडलिक अब डीसीएफ डलहौजी भेजा गया है।
- डीसीएफ कोटगढ़ अरविंद कुमार को डीसीएफ चौपाल भेजा गया है।
- डीसीएफ वाइल्ड लाइफ सराहन धर्मवीर मीना को डीसीएफ भरमौर में तैनाती दी है।
- एचपीएफएस में DFO रामपुर अशोक कुमार नेगी को डीएफओ ठियोग बनाया गया है।
- डीएफओ जोगिंद्रनगर राजीव कुमार अब डीएफओ वाइल्ड लाइफ चंबा होंगे।
- डीएफओ डलहौजी राकेश कटोच को डीएफओ जोगिंद्रनगर भेजा गया है।
- डीएफओ चैपाल से डीएफओ राजगढ़ के लिए अंडर ट्रांसफर चल रहे जंगवीर सिंह दुल्टा को जीएम आर एंड टी फैक्ट्री बिलासपुर भेजा गया है।
- डीएफओ करसोग राज कुमार को डीएफओ किन्नौर होंगे।
- डीएफओ कुनिहार सतीश कुमार नेगी को डीएफओ करसोग, डीएफओ भरमौर सन्नी वर्मा को डीएफओ चुराह लगाया गया है।
- जीएम आरएंडटी फैक्ट्री Bilaspur नीना देवी को डीएम नूरपुर उनके पास एचएसडी भदरोआ का अतिरिक्त कार्यभार रहेगा।
- एसीएफ कुनिहार संजीव सूद को एसीएफ शिमला अर्बन भेजा गया है।
- एसीएफ शिमला अर्बन पवन कुमार को एसडीएफ स्वारा अगेस्ट द पोस्ट ऑफ डीएम फडब्ल्यूडी स्वारा में तैनाती मिली है।