Hijab Controversy: गाजियाबाद पहुंचा हिजाब विवाद, मारपीट के बाद प्रदर्शनकारी महिलाओं पर पुलिस का एक्शन

डीएन ब्यूरो

कर्नाटक से शुरू हुआ हिजाब विवाद का मामला अब गाजियाबाद तक पहुंच गया है। हिजाब को लेकर गाजियाबाद पुलिस और प्रदर्शनकारी महिलाओं के बीच भिड़ंत की खबर है। जानिए पूरा मामला डाइनामाइट न्यूज़ पर

हिजाब को लेकर प्रदर्शन कर रही महिलाओं पर पुलिस ने बरसांई लाठियां
हिजाब को लेकर प्रदर्शन कर रही महिलाओं पर पुलिस ने बरसांई लाठियां


गाजियाबाद: देश में हिजाब का मामला लगातार गर्माता जा रहा है। कर्नाटक के बाद राजधानी दिल्ली सटे गाजियबाद में भी यह मामला गरमाता दिख रहा है। यहां हिजाब को लेकर बिना अनुमति प्रदर्शन कर रहे कुछ लोगों के खिलाफ पुलिस का सख्त एक्शन शुरू हो गया है। बताया जाता है कि प्रदर्शनकारियों ने पुलिस के साथ हाथापाई की। घटना से संबंधित एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें पुलिस कुछ महिलाओं को पीटते और खदेड़ते नजर आ रही है। लेकिन पुलिस ने इस वीडियो की पुष्टि नहीं की है। 

गाजियाबाद पुलिस का कहना है कि हिजाब मामले को लेकर कुछ लोगों ने बिना अनुमति प्रदर्शन किया और रोके जाने पर पुलिस के साथ मारपीट व गालीगोलच की। पुलिस ने दोषियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और इस केस में आरोपियों के खिलाफ अब सख्त एक्शन लेने की बात कही है। 

पुलिस के मुताबिक प्रदर्शन कर रही महिलाओं ने पहले पुलिस के साथ धक्का-मुक्की की, हालांकि बाद में मामले को शांत कर दिया गया।

पुलिस का कहना है बिना अनुमति प्रदर्शन करने कर रहे लोगों को जब रोकने की कोशिश की तो प्रदर्शनकारी पुलिस के साथ ही हाथापाई करने लगे। पुलिस ने उन्हें धारा 144 का हवाला देकर किसी तरह मौके से हटाया। इस घटना के बाद पुलिस ने प्रदर्शनकारियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। हालांकि अभी तक इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।  










संबंधित समाचार