हाईटेंशन तारों के मकड़जाल में लिपट रही लोगों की जिंदगी, जिम्मेदार कर रहे अनहोनी का इंतजार

डीएन ब्यूरो

लोगों के बार-बार शिकायत करने के बाद भी बिजली विभाग अपनी लापरवाही से बाज नहीं आ रही है। जगह-जगह पर बिजली के हाईटेंशन तारों का मकड़जाल बना हुआ है, जिससे परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर..



महराजगंजः बिजली विभाग की लापरवाही चरम पर है। बार-बार शिकायत करने के बाद भी जिम्मेदार कोई कदम नहीं उठा रहे हैं। 

यह भी पढ़ेंः Uttar Pradesh: पुलिस ने पकड़ा विदेशी मटर से भरा ट्रक 

यह भी पढ़ें | Uttar Pradesh: आरा मशीनों पर तीन जिलों की टीम ने मारा छापा, मचा हड़कंप

कोल्हुई कस्बे के पुराने स्टेट बैंक के पीछे वाली गली में तार जमीन से सिर्फ 9 फिट की दूरी पर लटके हुए हैं। कई बार इसकी शिकायत नजदीकी बिजली विभाग को की गई है। इसके बावजूद जिम्मेदार किसी बड़ी अनहोनी के इंतजार में बैठे हुए हैं।

यह भी पढ़ेंः महराजगंज ब्यूरो कार्यालय में धूम-धड़ाके से मनाई गई डाइनामाइट न्यूज़ की चौथी वर्षगांठ 

यह भी पढ़ें | Maharajganj: दर्दनाक हादसे का शिकार हुए बाइक सवारी, एक की मौत

वहां के लोगों का कहना है कि तार इतनी जर्जर हालत में है कि कभी भी टूट सकते हैं। इन तारों की वजह से लोगों की जान खतरे में है, इससे लोगों में हमेशा जान का खतरा बना रहता है। जिम्मेदार हैं कि ध्यान ही नहीं दे रहे हैं। रास्ते में ट्रैक्टर ट्रॉली आते जाते हैं, तो तार उसमें लगने का डर बना रहता है। 










संबंधित समाचार