खौफनाक हादसा! ट्रैक्टर ने कई लोगों को बुरी तरह रौंदा; पूरे गांव में कोहराम

फतेहपुर के हथगांव थाना क्षेत्र के सांझीया मोड़ पर मंगलवार रात तेज रफ्तार का कहर देखा गया। जिसके बाद पूरे गांव में कोहराम मच गया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 26 March 2025, 12:38 PM IST
google-preferred

फतेहपुर: जनपद के हथगांव थाना क्षेत्र में मंगलवार रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। संझिया मोड़ के पास तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने सामने से आ रही मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक सवार तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, घायलों की पहचान विपिन (18), सिकंदर (15) और अभिषेक (18) के रूप में हुई है। तीनों युवक खागा तहसील के काशी का पुरवा गांव के निवासी बताए जा रहे हैं। मिली जानकारी के अनुसार तीनों युवक छिवलहा कस्बे में मेला देखकर अपने गांव लौट रहे थे, तभी रास्ते में यह हादसा हो गया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक चकनाचूर हो गई और तीनों युवक सड़क पर गिरकर बुरी तरह घायल हो गए।

एंबुलेंस और पुलिस को दी सूचना

स्थानीय लोगों ने तत्काल एंबुलेंस और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस और ग्रामीणों की मदद से घायलों को हथगांव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) ले जाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने विपिन और सिकंदर की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें फतेहपुर जिला अस्पताल रेफर कर दिया। अभिषेक का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज चल रहा है, जहां उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है। घटना के बाद ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया। हथगांव थाना प्रभारी निकेत भारद्वाज ने बताया कि ट्रैक्टर और चालक की तलाश की जा रही है। पुलिस ने जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार करने का भरोसा जताया है।

पूरे गांव में कोहराम

उधर, घटना की जानकारी मिलते ही घायलों के परिजन अस्पताल पहुंच गए। इस हादसे के बाद पूरे गांव में कोहराम मचा हुआ है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। सावधानी बरतने की अपील: पुलिस और प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि तेज गति से वाहन न चलाएं और सड़क पर बेहद सावधानी बरतें, ताकि इस तरह के दर्दनाक हादसों से बचा जा सके।

 

 

Published : 
  • 26 March 2025, 12:38 PM IST

Advertisement
Advertisement