Fatehpur Road Accident: तेज रफ्तार कार ने विक्रम को मारी टक्कर, आधा दर्जन लोग घायल
फतेहपुर जिले के बहुआ कस्बे में एक तेज रफ्तार कार ने विक्रम में जोरदार टक्कर मार दी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

फतेहपुर : फतेहपुर जिले के बहुआ कस्बे में तेज रफ्तार कार ने विक्रम को टक्कर मार दी, जिससे विक्रम में सवार आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा शनिवार सुबह उस समय हुआ जब लोग विक्रम पर सवार होकर जा रहे थे।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, घायलों में राकेश कुमार, माया देवी, मयंक, शशि देवी, अखिलेश और छेदी देवी शामिल हैं, जो गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। हादसे के बाद स्थानीय लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और घायलों की मदद की। इसके बाद 108 एंबुलेंस की टीम मौके पर पहुंची और सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।
यह भी पढ़ें |
खौफनाक हादसा! ट्रैक्टर ने कई लोगों को बुरी तरह रौंदा; पूरे गांव में कोहराम
घटना के तुरंत बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि वे हादसे के कारणों की जांच कर रहे हैं और कार चालक की पहचान करने की कोशिश कर रहे हैं। घटना के बाद स्थानीय लोग काफी दहशत में हैं और पूछ रहे हैं कि ऐसी तेज रफ्तार कारों को रोकने के लिए क्या कदम उठाए जा रहे हैं।
दुर्घटना के कारण और कार चालक की लापरवाही की जांच की जा रही है और उम्मीद है कि जल्द ही कार चालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें |
Accident in Fatehpur: बाइक और डंपर के बीच भीषण टक्कर, हादसे में व्यापारी की दर्दनाक मौत