Road Accident: UP में दर्दनाक हादसा! तेज रफ्तार बाइक डिवाइडर से टकराई, पीएसी कांस्टेबल की मौत, हेड कांस्टेबल घायल

कानपुर-प्रयागराज हाईवे पर बुधवार शाम बड़ा हादसा हो गया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज की पूरी खबर

Updated : 3 April 2025, 4:40 PM IST
google-preferred

फतेहपुर: कानपुर-प्रयागराज हाईवे पर बुधवार शाम बड़ा हादसा हो गया। खागा कोतवाली क्षेत्र के भोगलपुर मोड़ पर तेज रफ्तार बाइक डिवाइडर से टकरा गई, जिससे पीएसी के एक कांस्टेबल की मौत हो गई, जबकि हेड कांस्टेबल गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई। पुलिस ने तत्काल घायलों को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने कांस्टेबल को मृत घोषित कर दिया, जबकि हेड कांस्टेबल को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

गंभीर रूप से घायल

डाइनामाइट न्यूज के मुताबिक, कानपुर के रामादेवी स्थित भाभानगर निवासी 55 वर्षीय सुरेंद्र सिंह राठौर 12वीं वाहिनी पीएसी में हेड कांस्टेबल के पद पर तैनात हैं। उनके साथ 45 वर्षीय कांस्टेबल सचिन पांडेय, जो प्रतापगढ़ के रहने वाले थे, किसी सरकारी कार्य से खागा आए थे। शाम करीब छह बजे जब दोनों अपनी बाइक से वापस लौट रहे थे, तभी खागा कोतवाली क्षेत्र के भोगलपुर मोड़ पर उनकी बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। हादसा इतना जबरदस्त था कि दोनों सड़क पर गिर पड़े और गंभीर रूप से घायल हो गए।

 कांस्टेबल की मौके पर मौत, हेड कांस्टेबल गंभीर 

स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने घायलों को खागा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) पहुंचाया, जहां डॉक्टर सुभाषधर द्विवेदी ने कांस्टेबल सचिन पांडेय को मृत घोषित कर दिया। वहीं, हेड कांस्टेबल सुरेंद्र सिंह राठौर की हालत गंभीर होने के कारण प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

पुलिस ने हादसे की जानकारी हेड कांस्टेबल सुरेंद्र सिंह राठौर के बेटे ज्ञानेंद्र सिंह को दी, जो बांदा जिले के तिंदवारी में रहते हैं। सूचना मिलते ही वह तुरंत अस्पताल के पहुंचे।

कोतवाली प्रभारी हेमंत मिश्र ने बताया कि शुरुआती जांच में यह हादसा बाइक की तेज रफ्तार और डिवाइडर से टकराने के कारण हुआ है। पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना दे दी है और आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है।

Published : 
  • 3 April 2025, 4:40 PM IST

Advertisement
Advertisement