भारत-नेपाल के सोनौली बार्डर पर 15 लाख रूपए की हेरोइन बरामद, एक अभियुक्त को पुलिस ने दबोचा, जानें पूरा मामला

डीएन संवाददाता

महराजगंज जनपद के भारत-नेपाल के सोनौली बार्डर पर एक अभियुक्त के पास से भारी मात्रा में हेरोइन बरामद की गई है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

गिरफ्तार अभियुक्त
गिरफ्तार अभियुक्त


सोनौली (महराजगंज): जनपद के भारत-नेपाल के सोनौली बार्डर पर एक अभियुक्त के पास से भारी मात्रा में हेरोइन बरामदगी का मामला प्रकाश में आया है।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार ग्राम केवटलिया आम के बागीचे के पास से पुलिस व एसएसबी की संयुक्त टीम ने अभियुक्त को दबोचकर उसकी तलाशी ली।

यह भी पढ़ें | महराजगंजः भारत-नेपाल सीमा पर नशे के सामान के साथ युवक गिरफ्तार

तलाशी के दौरान उसके पास से हेरोइन बरामद हुई। अभियुक्त ओंकारनाथ त्रिपाठी (30 वर्ष) पुत्र स्व. राघव प्रसाद त्रिपाठी निवासी ग्राम जारा थाना सोनौली के पास से 18.50 ग्राम हेरोइन बरामद हुई है।

हेरोइन की कीमत लगभग 15 लाख रूपए भारतीय आंकी गई है।

यह भी पढ़ें | तीन दिनों तक भारत-नेपाल की अंतरराष्ट्रीय सोनौली सीमा रहेगी सील, जानें पर्यटकों के लिए कब शुरू होगा आवागमन

पुलिस ने मुकदमा संख्या 128/2024 धारा 8, 22, 23 एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही कर अभियुक्त को जेल भेज दिया है।  










संबंधित समाचार