भारत-नेपाल के सोनौली बार्डर पर 15 लाख रूपए की हेरोइन बरामद, एक अभियुक्त को पुलिस ने दबोचा, जानें पूरा मामला

महराजगंज जनपद के भारत-नेपाल के सोनौली बार्डर पर एक अभियुक्त के पास से भारी मात्रा में हेरोइन बरामद की गई है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Updated : 2 July 2024, 6:31 PM IST
google-preferred

सोनौली (महराजगंज): जनपद के भारत-नेपाल के सोनौली बार्डर पर एक अभियुक्त के पास से भारी मात्रा में हेरोइन बरामदगी का मामला प्रकाश में आया है।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार ग्राम केवटलिया आम के बागीचे के पास से पुलिस व एसएसबी की संयुक्त टीम ने अभियुक्त को दबोचकर उसकी तलाशी ली।

तलाशी के दौरान उसके पास से हेरोइन बरामद हुई। अभियुक्त ओंकारनाथ त्रिपाठी (30 वर्ष) पुत्र स्व. राघव प्रसाद त्रिपाठी निवासी ग्राम जारा थाना सोनौली के पास से 18.50 ग्राम हेरोइन बरामद हुई है।

हेरोइन की कीमत लगभग 15 लाख रूपए भारतीय आंकी गई है।

पुलिस ने मुकदमा संख्या 128/2024 धारा 8, 22, 23 एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही कर अभियुक्त को जेल भेज दिया है।  

Published : 
  • 2 July 2024, 6:31 PM IST

Advertisement
Advertisement