हेमा मालिनी ने मुख्‍यमंत्री को पत्र लिखकर खादर क्षेत्र में अवैध निर्माणों पर रोक लगाने की मांग की

डीएन ब्यूरो

मथुरा से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सांसद हेमा मालिनी ने यमुना के तटवर्ती क्षेत्रों में बाढ़ प्रभावित इलाकों की स्थिति पर चिंता जताते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से नदी के खादर क्षेत्र में अवैध निर्माणों पर रोक लगाने का अनुरोध किया है।

हेमा मालिनी
हेमा मालिनी


मथुरा: मथुरा से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सांसद हेमा मालिनी ने यमुना के तटवर्ती क्षेत्रों में बाढ़ प्रभावित इलाकों की स्थिति पर चिंता जताते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से नदी के खादर क्षेत्र में अवैध निर्माणों पर रोक लगाने का अनुरोध किया है।

बृहस्पतिवार को लिखे पत्र में अभिनेत्री ने कहा है कि यमुना में बाढ़ से कई गांव और मथुरा व वृन्दावन में खादर क्षेत्र में अवैध रूप से विकसित आवासीय कालोनियां डूब जाती हैं। सरकार को इनके बचाव और राहत कार्यों पर करोड़ों रुपये खर्च करने पड़ते हैं और वहां रहने वालों को भी नुकसान झेलना पड़ता है।

पत्र में सांसद ने कहा, ''कॉलोनाइजर, बिल्डर और भू-माफिया यमुना नदी के खादर में पिछले कुछ साल से लगातार अवैध निर्माण कर रहे हैं। खादर में निर्माण गतिविधियां पूरी तरह से प्रतिबंधित है, लेकिन ये लोग भोली-भाली जनता को सस्ते घरों व प्लाटों का लालच देकर बसाते चले आ रहे हैं।''

सांसद के प्रतिनिधि ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने पत्र के हवाले से बताया कि सांसद ने ऐसी अवैध निर्माण गतिविधियों पर प्रभावी रोक लगाने की मांग करते हुए कहा है कि स्थानीय रजिस्ट्री विभाग राजस्व हासिल करने की आड़ में यमुना खादर की जमीनों की बिक्री पर रोक नहीं लगा पा रहा है। इसलिए इस मामले में प्रभावी रोक लगाने के लिए स्थानीय जिला प्रशासन, विकास प्राधिकरण, नगर निगम व जिला पंचायत आदि स्थानीय निकाय कदम उठाएं ।

हेमामालिनी ने कहा कि रजिस्ट्री कार्यालय को भी खादर की भूमि का पंजीकरण न करने के लिए आवश्यक आदेश-निर्देश जारी किए जाएं।’’










संबंधित समाचार