भीलवाड़ा में युवक की हत्या के बाद भारी तनाव, कल सुबह तक इंटरनेट बंद, एसटीएफ और आरएसी तैनात, जानिये पूरा मामला

डीएन ब्यूरो

राजस्थान के भीलवाड़ा में एक युवक की हत्या के बाद भारी तनाव व्यापत हो गया है। प्रशासन ने कल सुबह 6 बजे तक इंटरनेट बंद के आदेश जारी किये है, कई क्षेत्रों में सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी

भीलवाड़ा में युवक की हत्या के बाद भारी तनाव
भीलवाड़ा में युवक की हत्या के बाद भारी तनाव


भीलवाड़ा: राजस्थान के कोतवाली थाना क्षेत्र में एक युवक की हत्या के बाद भीलवाड़ा में तनाव व्यापत है। युवक की हत्या से आक्रोशित लोगों ने हमलावरों की गिरफ्तारी न होने तक शव को न उठाने की घोषणा की है। प्रशासन ने बुधवार सुबह 6 बजे से कल सुबह 6 बजे तक इंटरनेट बंद के आदेश जारी किये हैं। पांचों थाना क्षेत्रों में एसटीएफ और आरएसी की तैनाती की गई है। 

जानकारी के मुताबिक कल रात भीलवाड़ा शहर के कोतवाली थाना के शास्त्रीनगर क्षेत्र में ब्रह्माणी स्वीट्स के पास कथित रूप से दूसरे समुदाय के कुछ लोगों ने एक युवक आदर्श तापड़िया (22) को चाकू मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। युवक को तत्काल अस्पताल ले जाया गया, अस्पताल पहुंचने तक आदर्श तापड़िया की मौत हो गई। 

एक समुदाय के युवक की हत्या के बाद कुछ संगठनों ने बुधवार को भीलवाड़ा बंद की घोषणा की है। हत्या में मारे गए युवक के परिवार का कहना कि हमलावरों की गिरफ्तारी नहीं होने तक शव नहीं उठाएंगे।

जिला प्रशासन ने आज सुबह 6 बजे से कल सुबह 6 बजे तक 24 घंटे के लिए भीलवाड़ा शहर में इंटरनेट बंद के आदेश जारी किए हैं। विश्व हिंदू परिषद, भारतीय जनता पार्टी और हिंदू जागरण मंच ने बुधवार को भीलवाड़ा बंद की घोषणा की है। 

युवक की हत्या के बाद भीलवाड़ा शहर में व्याप्त तनाव को देखते हुए शहर के पांचों थाना क्षेत्रों में एसटीएफ और आरएसी के जवान तैनात किए गए।










संबंधित समाचार