Uttarakhand: उत्तराखंड में भारी बारिश से तबाही का सिलसिला जारी, पहाड़ों में भूस्खलन का खतरा

उत्तराखंड में बारिश की वजह से भारी तबाही हो गई है। अगले 24 घंटे में उत्तराखंड के कई जिलों में भूस्खलन की चेतावनी जताई जा रही है। पढ़ें पूरी खबर..

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 17 August 2020, 10:12 AM IST
google-preferred

उत्तराखंडः जिले में तेज बारिश का कहर जारी है। तेज बारिश की वजह से कई जिलों में भूस्खलन की चेतावनी जताई जा रही है। 

मौसम विभाग के अनुसार पिथौरागढ़, बागेश्वर, चमोली और नैनीताल जिलों में भारी बारिश हो सकती है। जिसके लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है। वहीं देहरादून और टिहरी के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।संबंधित जिला प्रशासन को भी सतर्क रहने की सलाह दी गई है।

सब्सक्राइब करें हमारा टेलीग्राम चैनल

सुरक्षा के लिए लोगों से अपील की गई है को वो पहाड़ वाले इलाकों से दूर रहें। बद्रीनाथ हाईवे पर बोल्डर गिरने से रास्ता बंद है जिसे खोलने के लिए बोल्डर को हटाने का काम जारी है। शक्तिपीठ नैना देवी में पानी भर गया है।