कमजोर हाजिर मांग से एल्युमीनियम वायदा कीमतों में आयी भारी गिरावट

डीएन ब्यूरो

हाजिर बाजार में कमजोरी के रुख के बीच कारोबारियों के अपने सौदों की कटान करने से वायदा कारोबार में सोमवार को एल्युमीनियम की कीमत 10 पैसे की गिरावट के साथ 200.40 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर


नयी दिल्ली: हाजिर बाजार में कमजोरी के रुख के बीच कारोबारियों के अपने सौदों की कटान करने से वायदा कारोबार में सोमवार को एल्युमीनियम की कीमत 10 पैसे की गिरावट के साथ 200.40 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई।

यह भी पढ़ें: कमजोर हाजिर मांग के कारण एल्युमीनियम वायदा कीमतों में गिरावट 

यह भी पढ़ें | Zinc Market: कमजोर हाजिर मांग से जस्ता वायदा कीमतों में आयी भारी गिरावट

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में फरवरी माह की डिलिवरी के लिए एल्युमीनियम के अनुबंध का भाव 10 पैसे यानी 0.05 प्रतिशत की गिरावट के साथ 200.40 रुपये प्रति किलोग्राम रह गया। इसमें 3,523 लॉट के लिए कारोबार हुआ।

यह भी पढ़ें: ताजा सौदों की लिवाली के कारण एल्युमीनियम वायदा कीमतों में तेजी 

यह भी पढ़ें | Copper Market: कमजोर हाजिर मांग के चलते तांबे की कीमत में आई भारी गिरावट

बाजार विश्लेषकों ने कहा कि हाजिर बाजार में उपभोक्ता उद्योगों की मांग घटने के बीच कारोबारियों द्वारा अपने सौदों की कटान करने से वायदा बाजार में एल्युमीनियम कीमतों में गिरावट आई।










संबंधित समाचार