ताजा सौदों की लिवाली के कारण एल्युमीनियम वायदा कीमतों में तेजी

हाजिर बाजार में तेजी के रुख के बीच सटोरियों द्वारा ताजा सौदों की लिवाली से वायदा कारोबार में शुक्रवार को एल्युमीनियम की कीमत 0.07 प्रतिशत की तेजी के साथ 208.70 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 31 March 2023, 7:22 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: हाजिर बाजार में तेजी के रुख के बीच सटोरियों द्वारा ताजा सौदों की लिवाली से वायदा कारोबार में शुक्रवार को एल्युमीनियम की कीमत 0.07 प्रतिशत की तेजी के साथ 208.70 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई।

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में अप्रैल माह की डिलिवरी के लिए एल्युमीनियम के अनुबंध का भाव 15 पैसे यानी 0.07 प्रतिशत की तेजी के साथ 208.70 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया। इसमें 3,002 लॉट के लिए कारोबार हुआ।

बाजार विश्लेषकों ने कहा कि हाजिर बाजार में उपभोक्ता उद्योगों की मजबूत मांग के बीच कारोबारियों द्वारा ताजा सौदों की लिवाली करने से वायदा बाजार में एल्युमीनियम कीमतों में तेजी आई है।

No related posts found.