Crime News: बेरहम पति ने कर डाली पत्नी की निर्मम हत्या, शव को राजमार्ग पर फेंका, जानिये पूरा अपडेट

एक व्यक्ति ने किसी विवाद के चलते अपनी पत्नी की कथित रूप से हत्या कर दी और उसका शव एक राजमार्ग के समीप फेंक दिया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 11 April 2023, 3:36 PM IST
google-preferred

ठाणे: महाराष्ट्र के ठाणे जिले में एक व्यक्ति ने किसी विवाद के चलते अपनी पत्नी की कथित रूप से हत्या कर दी और उसका शव एक राजमार्ग के समीप फेंक दिया। 

वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक दत्ता बोराटे ने डाइनामाइट न्यूज़ को बताया कि सोमवार सुबह मुंबई-नासिक राजमार्ग पर एक पाइपलाइन के पीछे राहगीरों को 40 वर्षीय महिला का शव नजर आया।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और हत्या का मामला दर्ज किया।

पुलिस के अनुसार, महिला के सिर पर जख्म के निशान थे।

निरीक्षक ने बताया कि पुलिस जांच में सामने आया कि भिवंडी निवासी आरोपी ने कथित तौर पर पत्नी की हत्या करने के बाद उसके शव को फेंक दिया था। आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।

बोराटे ने बताया कि ससुरालवालों के साथ नहीं रहने को लेकर महिला का पति से झगड़ा हुआ था, जिसकी वजह से उसकी हत्या कर दी गयी।

Published : 
  • 11 April 2023, 3:36 PM IST

Related News

No related posts found.