केजरीवाल को बेल या जेल? सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई, जानिये बड़े अपडेट

डीएन ब्यूरो

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की जमानत याचिका पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई है। जानिये इस मामले में ताजा अपडेट

क्या अरविंद केजरीवाल को मिलेगी जेल?
क्या अरविंद केजरीवाल को मिलेगी जेल?


नई दिल्ली: दिल्ली के कथित शराब घोटाले (Delhi Excise Policy) में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Chief Minister Arvind Kejriwal) इन दिनों तिहाड़ जेल (Tihar Jail) में बंद है। शराब नीति से संबंधित प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के मामले में केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) से जमानत (Bail) मिल चुकी है लेकिन सीबीआई (CBI) से जुड़े मामले में वे अब भी तिहाड़ में है।   

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की जमानत याचिका (Bail Application) पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होनी है। यदि सुप्रीम कोर्ट से केजरीवाल को जमानत मिलती है तो वे तिहाड़ से रिहा हो जाएंगे और यदि उनकी जमानत याचिका निरस्त की जाती है तो यह फैसला केजरीवाल और उनकी आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के लिये बड़ा झटका माना जायेगा।

यह भी पढ़ें | केजरीवाल जेल में रहेंगे या आएंगे बाहर?, आज कोर्ट करेगा फैसला

दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) को इसी दिल्ली आबकारी नीति से जुड़े मामले में सुप्रीम कोर्ट ने गत दिनों जमानत दी, जिसके बाद तिहाड़ से उनकी रिहाई हो गई। इसी मामले में अब अरविंद केजरीवाल की जमानत याचिका पर अब फैसला होना है।

केजरीवाल को दिल्ली आबकारी नीति में कथित गड़बड़ियों के आरोप में ईडी (ED) ने गिरफ्तार किया था। इसी मामले में सीबीआई ने भी केजरीवाल को गिरफ्तार किया और उन पर मुकदमा चलाया। ईडी से जुड़े मामले में केजरीवाल को जमानत मिल चुकी है। 

यह भी पढ़ें | अरविंद केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट से राहत नहीं, 23 अगस्त को अगली सुनवाई

ऐसे में यदि उनको सीबीआई से जुड़े मामले में भी आज जमानत मिलती है तो ये केजरीवाल समेत आम आदमी पार्टी के लिये अब तक की सबसे बड़ी राहत माना जायेगी।










संबंधित समाचार