हीली ने कहा कि अजीब विकेट नहीं बनाने पर भारत जीत सकता है बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी
पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज इयान हीली का मानना है कि अजीबोगरीब विकेट नहीं बनाने पर भारत नौ फरवरी से आस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरू हो रही बॉर्डर गावस्कर श्रृंखला जीत सकता है । पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
मेलबर्न: पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज इयान हीली का मानना है कि अजीबोगरीब विकेट नहीं बनाने पर भारत नौ फरवरी से आस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरू हो रही बॉर्डर . गावस्कर श्रृंखला जीत सकता है ।
भारत और आस्ट्रेलिया चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला खेलेंगे जो विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल में जगह बनाने के लिये काफी महत्वपूर्ण है ।
हीली ने कहा ,‘‘ भारतीय टीम बहुत अच्छी है लेकिन मैं उनके स्पिनरों को लेकर ज्यादा चिंतित नहीं हूं बशर्ते वे अजीबोगरीब विकेट नहीं बनाये ।’’
यह भी पढ़ें |
Sports Feed: खिलाड़ियों को विदेशी लीग में खेलने की इजाजत दे बीसीसीआई-उथप्पा
उन्होंने कहा ,‘‘ यदि वे ऐसा करते हैं जैसा पिछली बार आधी श्रृंखला में हुआ था। दो विकेट तो भयानक, अनुचित थे और पहले ही दिन से स्पिनरों का दबदबा हो गया था ।’’
उन्होंने कहा,‘‘ उस तरह के विकेट होने पर वे बेहतर खेलेंगे लेकिन अगर विकेट सपाट होते हैं जैसे कि भारत में होते हैं और बल्लेबाजों की मदद करते हैं तो हम जीत सकते हैं । मेरा कयास है कि भारत 2 . 1 से जीतेगा अगर मिशेल स्टार्क पहला टेस्ट नहीं खेल पाते हैं ।’’
स्टार्क को ऊंगली की चोट के कारण पहले टेस्ट से बाहर रहना पड़ सकता है ।
यह भी पढ़ें |
WPL: यूपी वारियर्स ने एलिसा हीली को कप्तान नियुक्त किया
हीली ने कहा ,‘‘ अगर स्टार्क पहला टेस्ट नहीं खेलता है तो उसके पास दूसरे के लिये भी तैयार होने का पूरा समय नहीं होगा । कोई अभ्यास मैच भी बाद में नहीं है ।’’
उन्हें हालांकि एशेज श्रृंखला में आस्ट्रेलिया के कामयाब रहने का यकीन है ।
उन्होंने कहा ,‘‘ अगर गेंदबाजों में से कोई चोटिल नहीं हुआ और हमारी सर्वश्रेष्ठ टीम उतर सकी तो हम 3 . 1 से जीतेंगे । ‘बाजबॉल’ ( कोच ब्रेंडन मैकूलम और कप्तान बेन स्टोक्स की आक्रामक रणनीति) का कोई असर नहीं होने वाला ।’’