Hathras Accident: हाथरस सत्संग में आखिर कैसे मची भगदड़? कई लोगों की मौत, जानिये पूरा अपडेट

यूपी के हाथरस में भोले बाबा के सत्संग में भगदड़ मचने से लगभग 30 लोगों की मौत हो गई। आखिर कैसे मची भगदड़? ज्यादा जानकारी के लिए पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 2 July 2024, 5:44 PM IST
google-preferred

हाथरस: जिले में एक सत्संग में हिस्सा लेने पहुंचे तीन दर्जन लोगों की एक भगदड़ में मौत हो गई। इसकी पुष्टि एटा के चीफ मेडिकल ऑफिसर ने की। जानकारी के अनुसार भोले बाबा के सत्संग में भगदड़ मच जाने के कारण यह हादसा हुआ है।

एटा सीएमओ उमेश त्रिपाठी ने अब तक 27 डेड बॉडी प्राप्त होने की पुष्टि की है।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार बता दें कि सिकंदराराऊ थाना क्षेत्र के फुलरई गांव में चल रहे भोले बाबा के सत्संग में यह भगदड़ मची. मारे वालों में 1 पुरुष, 23 महिलायें व 3 बच्चे शामिल हैं। जानकारी के अनुसार सत्संग समापन के बाद भगदड़ से घटना घटी।

एटा एसएसपी राजेश कुमार सिंह ने कहा कि हाथरस जिले के मुगलगढ़ी गांव में एक धार्मिक आयोजन चल रहा था, तभी यह भगदड़ मची. एटा अस्पताल में अब तक 27 शव आ चुके हैं। इनमें 23 महिलाएं, 3 बच्चे व 1 पुरुष शामिल हैं।

 घायल अभी अस्पताल नहीं पहुंचे हैं. आगे की जांच की जा रही है. इन 27 शवों की पहचान की जा रही है.

Published :