Hate Speech Case: भड़काऊ भाषण मामले में गुजरात पुलिस ने मुफ्ती सलमान अजहरी पर लिया बड़ा एक्शन, जानिए पूरा मामला
भड़काऊ भाषण के एक मामले की जांच कर रही गुजरात पुलिस ने रविवार को इस सिलसिले में मुंबई से इस्लामी उपदेशक मुफ्ती सलमान अजहरी को हिरासत में ले लिया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
मुंबई: भड़काऊ भाषण के एक मामले की जांच कर रही गुजरात पुलिस ने रविवार को इस सिलसिले में मुंबई से इस्लामी उपदेशक मुफ्ती सलमान अजहरी को हिरासत में ले लिया और शाम को उन्हें लेकर चली गयी। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
पुलिस अधिकारी के मुताबिक मुफ्ती के सैकड़ों समर्थक उनकी तत्काल रिहाई की मांग को लेकर घाटकोपर पुलिस थाने के बाहर जमा हो गए जिसके बाद पुलिस ने उन्हें तितर-बितर करने के लिए हल्के लाठीचार्ज का सहारा लिया। इस कारण इलाके में यातायात जाम हो गया।
यह भी पढ़ें: भाषण देना भीम सेना के इस नेता को पड़ा भारी, चुकानी पड़ी ये कीमत
यह भी पढ़ें |
Crime News: सड़क पर बड़े-बूढ़ों को चालाकी से लगता था चुना, जानिये कैसे चढ़ा कानून के हत्थे
पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट पुलिस अधिकारी ने बताया कि गुजरात पुलिस की टीम मुफ्ती को लेकर रवाना हो गई है।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि गुजरात के जूनागढ़ की पुलिस ने उपदेशक द्वारा कथित तौर पर दिया गया एक भड़काऊ भाषण सोशल मीडिया पर सामने आने के बाद इस सिलसिले में दो लोगों को शनिवार को गिरफ्तार किया था।
उन्होंने कहा कि यह भाषण 31 जनवरी की रात को जूनागढ़ के 'बी' डिवीजन पुलिस थाने के पास एक खुले मैदान में आयोजित कार्यक्रम में दिया गया था।
यह भी पढ़ें |
Mumbai: धोखाधड़ी मामले में बिल्डर टेकचंदानी को गिरफ्तार ,जानिए पूरा मामला
भड़काऊ भाषण का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद अजहरी और स्थानीय आयोजकों मोहम्मद यूसुफ मलिक और अजीम हबीब ओडेदरा के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 153बी और 505 (2) के तहत एक प्राथमिकी दर्ज की गई थी।