'भड़काऊ' भाषण देना भीम सेना के इस नेता को पड़ा भारी, चुकानी पड़ी ये कीमत

डीएन ब्यूरो

राजस्थान पुलिस ने बृहस्पतिवार को भीम सेना के नेता नवाब सतपाल तंवर को कांग्रेस के खिलाफ कथित तौर पर ''अपमानजनक'' टिप्पणी करने और भड़काऊ भाषण देने के आरोप में सोहना रोड स्थित उनके कार्यालय के बाहर से गिरफ्तार कर लिया। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

फाइल फोटो
फाइल फोटो


गुरुग्राम: राजस्थान पुलिस ने बृहस्पतिवार को भीम सेना के नेता नवाब सतपाल तंवर को कांग्रेस के खिलाफ कथित तौर पर ''अपमानजनक'' टिप्पणी करने और भड़काऊ भाषण देने के आरोप में सोहना रोड स्थित उनके कार्यालय के बाहर से गिरफ्तार कर लिया।

सूत्रों ने यह जानकारी दी। तंवर पर राजस्थान के बालोतरा जिले में एक कार्यक्रम के दौरान अपमानजनक टिप्पणी करने के आरोप में बुधवार को बाड़मेर के सिवाना थाने में मामला दर्ज किया गया था। कार्यक्रम का एक कथित वीडियो पिछले सप्ताह सामने आया था।

वीडियो में कथित तौर पर तंवर को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि अगर एक भी दलित को चोट लगी तो वह राजस्थान में खून की नदियां बहा देंगे।

यह भी पढ़ें | Rajasthan: अवैध शराब की 101 पेटी बरामद, तीन व्यक्ति गिरफ्तार

कथित वीडियो में तंवर ने कहा, ‘‘हम पूरे देश को हिलाना जानते हैं। कांग्रेस सरकार को किसी भ्रम में नहीं रहना चाहिए... इटली के लोग यहां शासन क्यों करेंगे?'

वीडियो सामने आने के बाद तंवर को पकड़ने के लिए एएसआई गंगा राम के नेतृत्व में सिवाना थाने की टीम ने दोपहर में गुरुग्राम में छापेमारी की।

तंवर की पत्नी निशा तंवर ने कहा, 'आज शाम लगभग 4.30 बजे, मैं और मेरे पति एक कार्यालय सहयोगी के साथ ओमैक्स मॉल के सामने एक टैक्सी का इंतजार कर रहे थे। तभी, राजस्थान पुलिस के कुछ कर्मी एक वाहन में आए और मेरे पति को अपने साथ ले गए।'

यह भी पढ़ें | Poisonous Liquor: राजस्थान के भीलवाड़ा में जहरीली शराब पीने से चार लोगों की मौत, कई अस्पताल में भर्ती

राजस्थान पुलिस ने सेक्टर 37 थाने से संपर्क कर तंवर का पिछला आपराधिक रिकार्ड मांगा है।










संबंधित समाचार