Haryana: लोकसभा चुनाव को लेकर रणजीत चौटाला ने दिया संकेत, भाजपा हाईकमान करेगा फैसला

हरियाणा के मंत्री रणजीत सिंह चौटाला ने संकेत दिया है कि उन्हें 2024 का लोकसभा चुनाव लड़ने के परहेज नहीं है और अगर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) उन्हें टिकट देती है तो वह चुनाव लड़ सकते हैं। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 24 September 2023, 4:26 PM IST
google-preferred

चंडीगढ़: हरियाणा के मंत्री रणजीत सिंह चौटाला ने संकेत दिया है कि उन्हें 2024 का लोकसभा चुनाव लड़ने के परहेज नहीं है और अगर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) उन्हें टिकट देती है तो वह चुनाव लड़ सकते हैं।

सिरसा जिले के रानिया से निर्दलीय विधायक और पूर्व प्रधानमंत्री देवी लाल के बेटे चौटाला ने कहा कि राजनीति में सब संभव है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार राज्य के विद्युत एवं कारागार मंत्री ने कहा कि जब उन्होंने 2019 के विधानसभा चुनाव में रानिया सीट जीती थी, तो किसी ने भी अनुमान नहीं लगाया था कि भाजपा बहुमत के आंकड़े तक नहीं पहुंच पाएगी और उसे सरकार बनाने के लिए समर्थन की आवश्यकता होगी।

उन्होंने कहा कि भाजपा के बहुमत से चूक जाने के बाद वह उसे बिना शर्त समर्थन देने वाले पहले विधायक थे।

जननायक जनता पार्टी (जजपा) और निर्दलीय विधायकों ने 2019 में भाजपा को समर्थन दिया था, जिसके बाद उसने हरियाणा में सरकार का गठन किया।

चौटाला ने कहा, ‘‘मैंने जब चुनाव जीता था, तो मुझे पता नहीं था कि मुझे दो घंटे बाद ही भाजपा को समर्थन देना होगा... आज, मैं भाजपा के साथ सहज हूं और वे भी मुझ पर काफी भरोसा करते हैं।’’

उन्होंने लोकसभा चुनाव लड़ने के बारे में कहा, ‘‘यदि भाजपा पेशकश करती है, तो मैं विचार कर सकता हूं।’’

बहरहाल, उन्होंने निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में लोकसभा चुनाव लड़ने की संभावना को खारिज कर दिया।

चौटाला ने कहा, ‘‘मैं यह स्पष्ट रूप से कहना चाहता हूं कि मैं विधानसभा (चुनाव) निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में लड़ सकता हूं, लेकिन लोकसभा चुनाव में (हरियाणा में) कांग्रेस और भाजपा के बीच सीधा मुकाबला होगा।’’

हरियाणा के मंत्री ने यह भी कहा कि यदि वह आम चुनाव लड़ते हैं, तो हिसार से खड़े होना उनकी प्राथमिकता होगी।

उन्होंने कहा कि हरियाणा में चौटाला परिवार को बहुत प्यार और स्नेह मिला था तथा जब भी परिवार के सदस्य चुनाव में उतरे, लोगों ने उनका समर्थन किया।

भाजपा और अजय चौटाला के नेतृत्व वाली जजपा ने इस बात पर कोई प्रतिबद्धता नहीं जताई है कि वे आगामी लोकसभा और विधानसभा चुनाव गठबंधन में लड़ेंगे। यदि दोनों दल अलग-अलग चुनाव लड़ते हैं, तो रणजीत चौटाला राज्य की 10 लोकसभा सीट में से एक पर भाजपा की पसंद हो सकते हैं।

कुल 90 सदस्यीय हरियाणा विधानसभा में भाजपा के 41 विधायक हैं जबकि कांग्रेस के 30 और जजपा के 10 विधायक हैं। सात में से छह निर्दलीय विधायक भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार का समर्थन करते हैं।

वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में भाजपा ने हरियाणा की सभी 10 संसदीय सीट पर जीत हासिल की थी।

No related posts found.