Civil Services Exam Topper: आईएएस टॉपर प्रदीप सिंह बोले- देश कई सारी समस्याओं से जूझ रहा है..

यूपीएससी की सिविल सेवा परिक्षा में देश के टॉपर बने हरियाणा के प्रदीप सिंह ने मीडिया से अपनी पहली बातचीत में कई मुद्दों पर अपने विचार रखे। पढिये, डाइनामाइट न्यूज की इस खबर में क्या बोले प्रदीप..

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 4 August 2020, 7:08 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (यूपीएससी) द्वारा आज सिविल सेवा परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया है। इस परीक्षा में अंतिम रूप से कुल 829 उम्मीदवार सफल हुए हैं। हरियाणा में सोनीपत के रहने वाले प्रदीप सिंह इस बार पूरे देश में आईएएस टॉपर बने हैं।

यह भी पढ़ें: हरियाणा के प्रदीप सिंह बने IAS टॉपर, पिता हैं पूर्व सरपंच

देश भर में आईएएस की परीक्षा में पहला स्थान हासिल करने वाले प्रदीप सिंह एक किसान परिवार की पृष्ठभूमि से आते हैं। किसान के बेटे प्रदीप सिंह द्वारा जब देश की इस प्रतिष्ठित परीक्षा को टॉप करने की खबर उनके परिवार को मिली तो उनके खुशी का ठिकाना न रहा। उनके घर पर बाधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।

यह भी पढ़ें: जानिये, 26 वें स्थान पर आये प्रदीप सिंह के बारे में, कैसे पायी आईएएस में सफलता, पिता ने घर बेचकर करवायी थी कोचिंग

आईएसएस टॉपर प्रदीप सिंह परीक्षा परिणाम के बाद आज जब पहली बार मीडिया से से मुखातिब हुए तो उन्होंने कई मुद्दों पर अपनी बेबाक राय रखी।
मीडिया से बातचीत में प्रदीप सिंह ने कहा कि इस सफलता से बहुत खुश हैं। प्रदीप सिंह कहते हैं- “सिविल सेवा परीक्षा के लिये यह मेरा चौथा प्रयास था। मैंने पिछले साल भी इस परीक्षा में सफलता प्राप्त की थी और भारतीय राजस्व सेवा को ज्वॉइन किया।”

प्रदीप सिंह कहते हैं कि देश कई तरह की समस्याओं से जूझ रहा हैं। ऐसे में इन समस्याओं के समाधान में वे कुछ योगदान देने का जरूर प्रयास करेंगे।

यह भी पढ़ें: सिविल सेवा परीक्षा का नतीजा घोषित, प्रदीप सिंह ने किया देश भर में टॉप

प्रदीप ने कहा कि उन्हें अपने पिता से इस परीक्षा में सफल होने की प्रेरणा मिली। प्रदीप किसानों की भलाई के लिए भविष्य में काम करना चाहते हैं। इसके अलावा सिविल सर्विसेज के जरिये वे समाज और देश के हित में भी कई काम करना चाहते हैं। पिछले साल प्रदीप को यूपीएससी की परीक्षा में 260 वां स्थान मिला।

प्रदीप सिंह के पिता सुखबीर सिंह सोनीपत जिले के गनौर ब्लाक के तेवरी गांव के सरपंच रह चुके हैं। उनकी मां एक साधारण गृहणी हैं। वर्तमान में प्रदीप भारतीय राजस्व सेवा के अधिकारी के रुप में फरीदाबाद में ट्रेनिंग कर रहे हैं।