यूपीएससी 2020: सिविल सेवा परीक्षा का नतीजा घोषित, प्रदीप सिंह ने किया देश भर में टॉप

डीएन ब्यूरो

यूपीएससी ने थोड़ी देर पहले सिविल सेवा परीक्षा का अंतिम परिणाम जारी कर दिया है। इस साल कुल 829 उम्मीदवार सफल हुए हैं। डाइनामाइट न्यूज की इस रिपोर्ट में पढ़ें परिणाम से जुड़ी हर जानकारी



नई दिल्ली: यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा का अंतिम परिणाम घोषित कर दिया है। सिविल सेवा में इस साल अंतिम रूप से कुल 829 उम्मीदवार सफल हुए हैं। 829 सफल उम्मदीवरों में से कुल 180 सफल उम्मीदारों को भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) काडर मिलेगा।

सिविल सर्विस का अंतिम परिणाम निकला। प्रदीप सिंह पूरे देश में टॉपर रहे। जतिन किशोर दूसरे नंबर पर और प्रतिभा वर्मा तीसरे नंबर पर रहे।

यह भी पढ़ें | Transfer: यूपी में तीन सीनियर IAS के फिर हुए तबादले

टॉप 25 टॉपर की सूची

यह भी पढ़ें | भ्रष्ट और दागी अफसरों पर सख्ती के लिए सरकार की तैयारी, नियमों में बदलाव का प्रस्‍ताव

सिविल सेवा में इस साल अंतिम रूप से सफल कुल 829 उम्मीदवारों में से सामान्य वर्ग से 304, EWS से 78, ओबीसी से 251, एससी से 129 और एसटी वर्ग से 67 उम्मीदवार अंतिम रूप से सफल घोषित किए गए हैं।

सिविल सर्विस परीक्षा 2019 की लिखित परीक्षा यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन के द्वारा पिछले साल सितंबर में ली गई थी। इसके लिए पर्सनैलिटी टेस्ट इंटरव्यू फरवरी-अगस्त 2020 में लिया गया था। अब कमीशन ने मेरिट के आधार पर इसकी फाइनल लिस्ट जारी कर दी है। 










संबंधित समाचार