Haryana Polling: जानिए हरियाणा चुनाव में किन दलों के बीच है कांटे की टक्कर

डीएन ब्यूरो

हरियाणा में शनिवार को सभी 90 सीटों पर मतदान हो रहा है। प्रदेश की इन 90 सीटों पर कुल 1031 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

हरियाणा चुनाव में मतदान जारी
हरियाणा चुनाव में मतदान जारी


चंड़ीगढ़: हरियाणा (Haryana) में विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) के लिए आज यानी शनिवार को मतदान (Voting) हो रहा है। राज्य में एक ही चरण में सभी 22 जिलों की 90 सीटों के लिए वोटिंग हो रही है। करीब  2 करोड़ मतदाता (Voter)अपने मतदान का प्रयोग कर रहे हैं। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार सबसे ज्यादा सात विधानसभा सीटें हिसार जिले में हैं। वहीं सबसे कम दो-दो सीटें पंचकूला और चरखी दादरी जिले की हैं।

इनके बीच कड़ा मुकाबला
हरियाणा में मुख्य मुकाबला भाजपा और कांग्रेस के बीच माना जा रहा है। सत्ताधारी भाजपा ने सिरसा सीट छोड़कर सभी सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं। सिरसा में भाजपा ने हरियाणा लोक हित पार्टी के गोपाल कांडा को समर्थन दिया है। वहीं, दूसरी ओर कांग्रेस भी भिवानी को छोड़कर सभी क्षेत्रों में चुनाव लड़ रही है। भिवानी में कांग्रेस ने माकपा को समर्थन दिया है जिसने ओम प्रकाश को उतारा है।

यह भी पढ़ें | Delhi Air Pollution: दिल्ली में प्रदूषण पर Haryana सीएम का बड़ा बयान, जानिए क्या कहा

दूसरे दल भी पलट सकते हैं खेल
इसके अलावा अन्य दलों की बात करें इन्होंने भी मुकाबले को दिलचस्प बनाने की कोशिश की है। पिछली बार किंगमेकर बनी दुष्यंत चौटाला की जननायक जनता पार्टी का सांसद चंद्रशेखर आजाद की आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के साथ गठजोड़ है।

वहीं, ओम प्रकाश चौटाला की इंडियन नेशनल लोक दल का मायावती की बसपा के साथ गठबंधन है। कांग्रेस के साथ बात न बनने के बाद अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी भी सभी 90 सीटों पर चुनाव मैदान में है।

2 करोड़ से ज्यादा मतदाता
हरियाणा के 20,354,350 मतदाता इन उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे। इनमें 10,775,957 पुरुष मतदाता और 9,577,926 महिला मतदाता हैं। अन्य मतदाताओं की संख्या 467 है। वोटिंग के लिए प्रदेश में 20,632 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं। वोटिंग के दौरान वोटर अपने साथ मोबाइल नहीं ले जा सकेंगे।

यह भी पढ़ें | Haryana: सोनीपत में सड़क दुर्घटना में नेपाल के चार नागरिकों की मौत, जानिए पूरा मामला

अगर आप युवा है और नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आप हमारी 'युवा डाइनामाइट' को विजिट कर सकते हैं। 
https://www.yuvadynamite.com/

 










संबंधित समाचार