Haryana: मां ने अपने ही बेटे की गला घोंटकर की हत्या, हुई गिरफ्तार, जानिए पूरा मामला
हरियाणा के गुरुग्राम में मां ने अपने 8 साल के बेटे की गला घोंटकर हत्या कर दी। एक व्यक्ति के साथ महिला के अवैध संबंधों का था संदेह। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
गुरुग्राम: हरियाणा के गुरुग्राम में एक महिला ने अपने 8 साल के बेटे की गला घोंटकर हत्या कर दी है। पुलिस ने मंगलवार को आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस का कहना है कि शुरुआती जांच में संदेह है कि महिला के किसी से अवैध संबंध थे, इस बात की जानकारी बेटे को हो गई थी।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक घटना गुरुग्राम में सिरहौल गांव की है। पुलिस का कहना है कि अपराध के पीछे महिला का मकसद अभी तक पता नहीं चला है। हालांकि, यह संदेह है कि एक व्यक्ति के साथ महिला के कथित अवैध संबंध के बारे में बेटे को पता चल गया था। महिला को डर था कि बच्चा कहीं परिजन को इसके बारे में ना बता दे, इसलिए उसने प्लान के तहत बच्चे की जान ले ली।
पुलिस ने मंगलवार को आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस का कहना है कि शुरुआती जांच में संदेह है कि महिला के किसी से अवैध संबंध थे, इस बात की जानकारी बेटे को हो गई थी। हालांकि, सच जानने के लिए महिला से पूछताछ की जा रही है।
इस मामले की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि आरोपी महिला की उम्र 28 साल है। महिला ने अपने बेटे की हत्या की बात कबूल कर ली है। पुलिस के मुताबिक, सोमवार दोपहर एक निजी अस्पताल से बच्चे की मौत की सूचना मिली थी।
जब पुलिस अस्पताल पहुंची तो वहां बच्चे के माता-पिता अरविंद कुमार और उनकी पत्नी पूनम देवी मिलीं। पुलिस ने बताया कि परिवार उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी का रहने वाला है।