Haryana Cabinet Reshuffle: हरियाणा सरकार ने किया मंत्रिमंडल का विस्तार, कैबिनेट में इन मंत्रियों को मिली जगह

हरियाणा की मनोहर लाल खट्टर सरकार ने आज अपने मंत्रिमंडल का विस्तार किया है। डाइनामाइट न्यूज की इस रिपोर्ट में जानिये हरियाणा सरकार के नये मंत्रमंडल में आखिर किन नये चेहरों को जगह दी गई है।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 28 December 2021, 5:38 PM IST
google-preferred

चंडीगढ़: हरियाणा की मनोहर लाल सरकार ने आज अपने मंत्रिमंडल का विस्तार करने जा रही है। नये मंत्रमंडल में दो नए मंत्रियों को शामिल किया गया है। सरकार में शामिल होने वाले एक मंत्री बीजेपी के कोटे से तो दूसरा जेजेपी के कोटे से आया है। बताया जाता है कि बीजेपी ने RSS बैकग्राउंड को ध्यान में रखते हुए नये मंत्री को कैबिनेट में जगह दी है। दोनों मंत्रियों ने गवर्नर हाउस में शपथ ली है।

मुख्यमंत्री मनोहर लाल और डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला की अगुवाई वाली हरियाण सरकार ने जिन दो मंत्रयों को जगह दी गई है, उनमें जेजेपी ने जाट समुदाय के हितों पर जोर दिया है। भाजपा की तरफ से कमल गुप्ता को मंत्री बनाया गया है तो जेजेपी ने देवेन्द्र बबली को कैबिनेट में शामिल किया गया है। 

कैबिनेट विस्तार के साथ ही गवर्नर हाउस में भाजपा कोटे के नये मंत्री कमल गुप्ता ने संस्कृत में मंत्री पद की शपथ ली जबकि देवेंद्र सिंह बबली ने हिंदी में मंत्री पद की शपथ ली। राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने दोनों नए मंत्रियों को राजभवन में पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। बताया जाता है कि फिलहाल मंत्रिमंडल में कोई फेरबदल नहीं होगा। 

बताया जाता है कि नए मंत्रियों के शपथ ग्रहण के साथ ही अन्य मंत्रियों के विभागों में थोड़ा-बहुत फेरबदल किया जा सकता है। भाजपा कोटे के मंत्रियों के विभाग बदले जाएंगे। भाजपा कोटे से बनने वाले कैबिनेट मंत्री को बड़ा विभाग मिल सकता है। जजपा कोटे से बनने वाले मंत्री को उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के विभागों में से ही एक-दो विभाग दिए जाने की चर्चाएं हैं।

No related posts found.