

नगर के एक मैरेज हॉल में शादी समारोह के दौरान हर्ष फायरिंग के मामले के कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। जानिए डाइनामाइट न्यूज पर पूरी खबर।
महराजगंज: जनपद में बीती मंगलवार की देर रात सदर कोतवाली के शादी समारोह में एक मैरेज हॉल में द्वार पूजा के दौरान हर्ष फायरिंग में घुघुली के सिरसिया गांव निवासी दुल्हन के बाबा राजन तिवारी के पैर में गोली लगने के बाद पैर के चीथड़े उड़ गए है। इस मामले में पुलिस कार्यवाही की है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक घायल राजन तिवारी के पिता सुरेन्द्र तिवारी की तहरीर पर दूल्हे के बड़े भाई शिवेंद्र तिवारी पर हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज कर लिया है। अब दूल्हे पक्ष के लोगों की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही है।