

उत्तराखंड़ के हरिद्वार में एक मासूम की उस वक्त मौत हो गई जब एक ट्रेक्टर ने अपना आपा खो दिया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
हरिद्वार: बहादराबाद थाना क्षेत्र के हलवाहेड़ी गांव से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है, जहां खनन माफिया की लापरवाही और बेलगाम रफ्तार ने एक मासूम की जान ले ली। गांव में अवैध खनन के दौरान दौड़ते एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने डेढ़ साल के मासूम बच्चे को बेरहमी से कुचल डाला।
घटना उस वक्त हुई जब बच्चा घर के बाहर बने रैम्प से नीचे उतर रहा था। उसी समय खनन सामग्री लेकर आ रहा ट्रैक्टर बेकाबू होकर बच्चे के ऊपर से गुजर गया। हादसे में बच्चे की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है, गांव में मातम पसरा हुआ है। ग्रामीणों का कहना है कि इलाके में खनन माफिया बेधड़क अवैध खनन कर रहे हैं और पुलिस-प्रशासन की नाक के नीचे यह खेल लगातार जारी है।
स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि दोषी ड्राइवर पर सख्त कार्रवाई की जाए और क्षेत्र में हो रहे अवैध खनन पर तत्काल रोक लगे ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों।