Haridwar: गणतंत्र दिवस पर बाबा रामदेव ने देश के लिया ये संकल्प

गणतंत्र दिवस के अवसर पर हरिद्वार के योग भवन हेलीपैड में समारोह का आयोजन किया गया। जहां बाबा रामदेव ने हिस्सा लिया। डाइनामाइट न्यूज़ में पढ़िए पूरी खबर

Updated : 26 January 2025, 1:04 PM IST
google-preferred

हरिद्वार: देशभर में 76वां गणतंत्र दिवस मनाया जा रहा है। वहीं हरिद्वार के पतंजलि वेलनेस फेस 2 के योग भवन हेलीपैड पर गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर योगगुरु स्वामी रामदेव और आचार्य बालकृष्ण ने ध्वजारोहण कर 76वें गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम में परेड और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने सभी का दिल छू लिया।

वीर-वीरांगनाओं के बलिदान को नमन 

स्वामी रामदेव ने अपने संबोधन में वीर-वीरांगनाओं के बलिदान को नमन किया और भारत की ऐतिहासिक समृद्धि पर प्रकाश डाला। उन्होंने भारत के गौरवपूर्ण अतीत और विदेशी आक्रमणों से हुई लूट का उल्लेख किया। स्वामी रामदेव ने ऑक्सफेम इंटरनेशनल की रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि भारत से लगभग 100 ट्रिलियन डॉलर की संपत्ति लूटी गई थी, जो हमारे इतिहास की एक कड़वी सच्चाई है। उन्होंने इस पर अफसोस व्यक्त करते हुए कहा कि अब भारत को हर प्रकार की लूट से बचाना होगा।

देशवासियों को जताया भरोसा

उन्होंने देशवासियों से आह्वान किया कि हमें आत्मनिर्भरता और स्वदेशी उत्पादों को अपनाने के साथ-साथ संगठित होकर कार्य करना होगा। खासकर युवाओं को नशे और वासनाओं से बचाना चाहिए, ताकि वे राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान दे सकें। स्वामी रामदेव ने भारत को परम वैभवशाली बनाने का संकल्प लिया और कहा कि यही समय है जब भारत को पूरी दुनिया में एक नई शक्ति के रूप में स्थापित करना होगा।
 

Published : 
  • 26 January 2025, 1:04 PM IST