Happy Birthday Sunny Deol: सनी देओल ने बर्थडे पर फैंस को दिया दमदार तोहफा

बॉलीवुड के मोस्ट हैंडसम एक्टर धमेंद्र के बड़े बेटे सनी देओल आज अपना 67वां जन्मदिन मना रहे हैं। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 19 October 2024, 12:49 PM IST
google-preferred

मुंबई: अपनी दमदार आवाज से थियेटर को हिलाने वाले एंग्री मैन और 'ढाई किलो’ के हाथ वाले अभिनेता (Actor) की छवि रखने वाले बॉलीवुड (Bollywood) के मशहूर स्टार सनी देओल (Sunny Deol) अपना जन्म दिवस (Birthday) सैलीब्रेट कर रहे हैं।

इस मौके पर सनी देवोल ने अपने फैंस (Fans) को बड़ा तोहफा दिया है। इस अवसर पर सनी ने अपनी अपकमिंग फिल्म 'जाट' (Jatt) का फर्स्ट लुक पोस्टर शेयर किया हैं। इस पोस्टर में एक्टर दमदार अंदाज में नजर आ रहे हैं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार फिल्म 'जाट' की कहानी में देशभक्ति का तड़का भी है और दर्शक एक बार जब इसे देखेंगे तो चौंक जाएंगे। अभी तक आपने सनी देओल को  हैंडपंप उखाड़ते हुए देखा था, लेकिन अब वो पंखा निकालते हुए भी नजर आएंगे। 

आज एक्टर के बर्थडे पर उनकी नई फिल्म 'जाट' के मेकर्स ने फिल्म का धांसू फर्स्ट लुके शेयर किया है। इस पोस्टर में सनी हाथ में एक बड़ा सेलिंग फैन लिए दिखाई दे रहे हैं। एक्टर के चेहरे पर काफी ज्यादा गुस्स देखने को मिल रहा है।

Caption

सूत्रों के मुताबिक यह एक बड़े बजट की एक्शन मनोरंजक फिल्म है जिसमें एक मजबूत भावनात्मक कोर है। एक ऐसी शैली जिसमें सनी ने अपने करियर में महारत हासिल की है। निर्माता सिनेमा देखने वाले दर्शकों के लिए इस राक्षस को लाने के लिए उत्साहित है। 

Caption

सनी देओल को बॉलीवुड में चार दशक पूरे कर लिए हैं।  इन चार दशकों  में सनी देओल ने कई बेहतरीन अदाकारी की है। उन्होंने कभी एक्शन हीरो बनकर तो कभी दुश्मनों के छक्के छुड़ाते तो कभी रोमांस करते हुए नजर आए।

यह नहीं एक्टर के हर किरदार से दर्शकों से भरपूर प्यार भी मिला। सनी वहीं अब जाट के अलावा  सफर, बाप, गदर 3, बॉर्डर 2 में नजर आने वाले हैं।

अगर आप युवा है और नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आप हमारी 'युवा डाइनामाइट' को विजिट कर सकते हैं। 
https://www.yuvadynamite.com/