राजेश खन्ना हिंदी सिनेमा के पहले सुपरस्टार माने जाते हैं। उन्होंने कई सुपरहिट फिल्में दी हैं। जानिए उन बेहतरीन फिल्मों के बारे में जिन्होंने दर्शकों के दिलों में एक अलग छाप छोड़ दी थी। देखें तस्वीरें
बॉलीवुड के सुपरस्टार राजेश खन्ना
बॉलीवुड के पहले सुपरस्टार कहे जाने वाले राजेश खन्ना की आज जयंती है। बॉलीवुड के सुपरस्टार राजेश खन्ना उन सितारों में से एक रहे, जिन्होंने सिर्फ दो सालों में 15 सुपरहिट फिल्में दी थी।
आखिरी खत (1966)
राजेश खन्ना ने 1966 में आखिरी खत फिल्म से अपने सिनेमा करियर की शुरुआत की जिसे चेतन आनंद ने निर्देशित किया था। ऑस्कर के लिए भेजी जाने वाली यह पहली भारतीय फिल्म है।
आराधना (1969)
आराधना फिल्म का आम तौर पर भारतीयों पर बहुत बड़ा प्रभाव पड़ा था। राजेश खन्ना ने साल 1969 से 1971 के दो साल के अंतराल में ही हिंदी सिनेमा में लगातार 15 सफल फिल्में दी थीं। जिसमें से फिल्म आराधना भी एक थी।
कटी पतंग (1970)
कटी पतंग राजेश खन्ना की लगातार हिट फिल्मों में से एक है। फिल्म का संगीत आर. डी बर्मन ने दिया है जो लोगों के दिलों में छा गया। इस फिल्म का ये शाम मस्तानी और प्यार दीवाना होता है जैसे गाने आज भी याद किए जाते हैं।
आनंद (1971)
यह फिल्म राजेश खन्ना की बेहतरीन फिल्मों में से एक है। फिल्म में राजेश खन्ना का किरदार 'शोमैन' राज कपूर से प्रेरित था, जो इस फिल्म के लेखक और निर्देशक ऋषिकेश मुखर्जी को 'बाबू मोशाय' कहते थे।
अमर प्रेम (1972)
राजेश खन्ना के साथ शक्ति सामंत ने 1972 में रोमांटिक फिल्म अमर प्रेम बनाई। इस फिल्म के गाने और डायलॉग्स लोगों की जुबान पर आज भी हैं। यह फिल्म बंगाली फिल्म निशि पद्मा की हिंदी रीमेक है।
डाइनामाइट न्यूज़ के ऐप के लिए आप
यहां क्लिक कर सकते हैं.
हमें
फ़ेसबुक और
ट्विटर पर फ़ॉलो करें. हमारे
टेलीग्राम चैनल को सब्सक्राइब करें