दक्षिण क्षेत्र को दलीप ट्राफी खिताब दिलाने के बाद हनुमा विहारी का बड़ा बयान, जानिये क्या कहा

हनुमा विहारी ने रविवार को यहां अपनी अगुआई में दक्षिण क्षेत्र को दलीप ट्राफी खिताब दिलाने के बाद कहा कि इस समय वह कप्तानी का लुत्फ उठा रहे हैं। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 16 July 2023, 4:56 PM IST
google-preferred

बेंगलुरु: हनुमा विहारी ने रविवार को यहां अपनी अगुआई में दक्षिण क्षेत्र को दलीप ट्राफी खिताब दिलाने के बाद कहा कि इस समय वह कप्तानी का लुत्फ उठा रहे हैं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार विहारी ने फाइनल की दो पारियों में 105 रन का योगदान दिया। इस प्रदर्शन से निश्चित रूप से भारतीय टीम में वापसी के प्रयास को मजबूती मिलेगी लेकिन इस समय वह अपने इस कप्तानी के अनुभव का आनंद ले रहे हैं।

विहारी अब पूरे घरेलू सत्र में मध्य प्रदेश के लिए खेलेंगे। उन्होंने कहा, ‘‘निश्चित रूप से मैंने कप्तानी का लुत्फ उठाया। और जब आपके पास ऐसी टीम हो तो आप कप्तानी का आनंद उठाओगे ही। ’’

विहारी ने दक्षिण क्षेत्र के गेंदबाजी आक्रमण की प्रशंसा करते हुए कहा, ‘‘जब आपकी टीम में इस तरह का गेंदबाजी आक्रमण हो तो कप्तानी का दबाव कम हो जाता है। हमारी योजना थी कि उन्हें तीन रन प्रति ओवर से कम पर ले आयें और गेंदबाजों ने पूरी तरह से रणनीति पर अमल किया। बेहतरीन गेंदबाज कप्तान का काम वास्तव में आसान बना देते हैं। ’’

उन्होंने विशेष रूप से कर्नाटक के तीन तेज गेंदबाज विद्वथ कावेरप्पा, विजयकुमार विशाक और वासुकी कौशिक की सराहना की। इस तिकड़ी ने पश्चिम क्षेत्र के 20 में से 16 विकेट झटके।

विहारी ने कहा, ‘‘कर्नाटक के सभी तीनों तेज गेंदबाज विकेट को बखूबी जानते थे। जैसा कि मैंने पहले भी कहा था कि ऐसे गेंदबाज टीम में होना जो हालात को समझते हैं तो यह चीज फायदेमंद हो जाती है। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन इसका इस्तेमाल अच्छी तरह करना अलग बात होती है और इन तीनों ने अपने कौशल से यह कर दिखाया। ’’

Published : 

No related posts found.