

बलिया से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आ रहा है। जहां कुछ लोग नंगे होकर पटरी पर बैठ गए हैं। डाइनामाइट न्यूज़ में पढ़िए क्या है पूरा मामला।
बलिया: उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के लाभार्थियों और गरीब पटरी दुकानदारों ने कड़क ठंड के बीच अर्धनग्न होकर प्रदर्शन किया। यह प्रदर्शन प्रधानमंत्री की योजना से मिली सहायता के तहत मिली पटरी दुकानों पर हो रही ताबड़तोड़ बुलडोजर कार्रवाई के खिलाफ किया जा रहा है।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक गांधीनगर रोडवेज ओवर ब्रिज के नीचे इन दुकानदारों की दुकानों को बुलडोजर से तोड़ा जा रहा है, जिससे उनका व्यवसाय प्रभावित हो रहा है। धरने के सातवें दिन इन दुकानदारों ने जिला प्रशासन के खिलाफ अपनी नाराजगी जताई और बुलडोजर कार्यवाही पर तत्काल रोक लगाने की मांग की।
पटरी पर उतरे लोग
इस विरोध प्रदर्शन में बुजुर्गों से लेकर छोटे बच्चों तक, सभी पटरी दुकानदार शामिल हैं। वे अपनी रोजी-रोटी की खातिर सड़क पर उतर आए हैं और अपनी दुकानें स्थापित करने की मांग कर रहे हैं। प्रदर्शनकारी दुकानदारों का कहना है कि प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत उन्हें आर्थिक मदद दी गई थी, लेकिन प्रशासन की ताबड़तोड़ कार्रवाई से उनका जीवन दूभर हो गया है।
दुकानों का सामान जब्त किया जा रहा है और कहीं और दुकान लगाने की अनुमति भी नहीं दी जा रही है।
अर्ध नग्न होकर कर रहे प्रदर्शन
धरने के सात दिन बीत जाने के बाद भी जिला प्रशासन की तरफ से इन दुकानदारों से कोई वार्ता नहीं की गई। पीड़ित दुकानदारों का कहना है कि अगर उनकी मांगें पूरी नहीं की जातीं, तो वे धरने पर अपनी जान देने तक को तैयार हैं। पटरी दुकानदारों का कहना है कि जब तक उन्हें पुनः स्थापित नहीं किया जाता, उनका संघर्ष जारी रहेगा।