Hair Mask: बालों की समस्या रोकने के लिए काम आएंगे ये दो हेयर मास्क, जानिये इस्तेमाल करने का सही तरीका

बालों के लिए प्याज के ये दो हेयर मास्क वरदान साबित होते हैं। जानने के लिए पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 20 March 2025, 2:57 PM IST
google-preferred

नई दिल्लीः बाजारों में बिकने वाले केमिकल हेयर प्रोडक्ट्स बालों को काफी नुकसान पहुंचा रहे हैं, जिसके चलते हेयर फॉल, रूसी, सफेद बाल और अन्य समस्याएं होने लगती है। 

डाइनामाइट न्यूज़ के संवाददाता के मुताबिक, बालों में होनी वाली समस्याएं केवल केमिकल प्रोडक्ट्स की वजह से ही नहीं होते हैं, इसके पीछे कई अन्य कारण भी हैं। जैसे तनाव, चिंता, अनहेल्दी फूड, बिजी लाइफ, हेयर केयर ना करना और बढ़ता प्रदूषण। 

कई लोगों का मानना है कि प्याज बालो के लिए फायदेमंद होता है, क्योंकि इसमें विटामिन, फोलेक एसिड, पोटैशियम जैसे तत्व होते हैं, जो बालों को जड़ो से मजबूत और घने बनाते हैं। ऐसे में हम आपको प्याज से बनने वाले दो हेयर मास्क के बारे में बताएंगे, जो आपके बालों को पहले से अधिक घने और मजबूत बना देंगे। वहीं, अन्य समस्या को भी दूर कर देंगे। 

प्याज और नारियल तेल का हेयर मास्क
प्याज और नारियल का तेल दोनों ही बालों के लिए गुणकारी होते हैं, जो जड़ से बालों पर काम करते हैं। इन दोनों के पोषक तत्व लंबे-घने बाल देने में मदद करते हैं और साथ ही मजबूत भी बनाते हैं। 
कैसे बनाएंः एक कटोरी में प्याज का रस और नारियल तेल को मिला लें। अब इस मिश्रण को अपने स्कैल्प और बालो में अच्छे से लगाकर 30 मिनट तक रहने दे। 30 मिनट बाद शैंपू कर लें। यह तेल आपको हफ्ते में 2 बार लगाना है। 

प्याज और हनी का हेयर मास्क
यदि आपके बाल हद से ज्यादा झड़ रहे हैं तो प्याज और हनी का हेयर मास्क लगा सकते हैं। यह जड़ से बालों को नमी देता है और स्कैल्प को मजबूत व हेल्दी बनाता है। 
कैसे बनाएंः इस हेयर मास्क को बनाने के लिए एक कटोरी में एक चम्मच शहद और प्याज का रस लें और उन्हें अच्छे से मिला लें। इसके बाद इसे बालों में लगाए और 15 मिनट बाद शैंपू कर लें। इस हेयर मास्क को हफ्ते में एक बार यूज करें।