मैनपुरी में बसपा को झटका, गुलशन शाक्य हाथी छोड़ साइकिल पर सवार, डिंपल यादव का पलड़ा हुआ भारी

मैनपुरी से डिंपल के खिलाफ बसपा उम्मीदवार रहे गुलशन शाक्य आज सपा में शामिल हो गए। बसपा ने आज ही उनका टिकट काटकर शिव प्रसाद यादव को अपना उम्मीदवार बनाया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 16 April 2024, 1:37 PM IST
google-preferred

मैनपुरी: डिंपल के खिलाफ बसपा उम्मीदवार रहे गुलशन शाक्य आज सपा में शामिल हो गए। बसपा ने आज ही उनका टिकट काटकर शिव प्रसाद यादव को अपना उम्मीदवार बनाया था। बसपा की लिस्ट जारी होते ही गुलशन ने सपा का दामन थाम लिया। उन्होंने डिंपल यादव का नामांकन भी दाखिल करवाया। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मैनपुरी लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी की उम्मीदवार डिंपल यादव ने आज नामांकन कर दिया है। इस दौरान अखिलेश यादव, शिवपाल यादव, रामगोपाल यादव समेत कई नेता मौजूद रहे। डिंपल ने नामांकन दाखिल करने से पहले समाजवादी पार्टी के संरक्षक दिवंगत मुलायम सिंह यादव के स्मारक पर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान सपा नेताओं ने जीत का दावा किया।

Published : 
  • 16 April 2024, 1:37 PM IST