

मैनपुरी से डिंपल के खिलाफ बसपा उम्मीदवार रहे गुलशन शाक्य आज सपा में शामिल हो गए। बसपा ने आज ही उनका टिकट काटकर शिव प्रसाद यादव को अपना उम्मीदवार बनाया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
मैनपुरी: डिंपल के खिलाफ बसपा उम्मीदवार रहे गुलशन शाक्य आज सपा में शामिल हो गए। बसपा ने आज ही उनका टिकट काटकर शिव प्रसाद यादव को अपना उम्मीदवार बनाया था। बसपा की लिस्ट जारी होते ही गुलशन ने सपा का दामन थाम लिया। उन्होंने डिंपल यादव का नामांकन भी दाखिल करवाया।
मैनपुरी लोकसभा सीट से बड़ी खबर
➡️गुलशन शाक्य हुए साइकिल पर सवार
➡️बसपा छोड़ सपा में शामिल हुए गुलशन
➡️बसपा ने मैनपुरी में बनाया था उम्मीदवार
➡️अब शिव प्रसाद यादव होंगे बसपा उम्मीदवार#LokSabhaElection2024 @BSPUPofficial @samajwadiparty @yadavakhilesh @dimpleyadav pic.twitter.com/peNyg5lAbq— डाइनामाइट न्यूज़ हिंदी (@DNHindi) April 16, 2024
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मैनपुरी लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी की उम्मीदवार डिंपल यादव ने आज नामांकन कर दिया है। इस दौरान अखिलेश यादव, शिवपाल यादव, रामगोपाल यादव समेत कई नेता मौजूद रहे। डिंपल ने नामांकन दाखिल करने से पहले समाजवादी पार्टी के संरक्षक दिवंगत मुलायम सिंह यादव के स्मारक पर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान सपा नेताओं ने जीत का दावा किया।