Fatehpur: बढ़ती महंगाई के विरोध में गुलाबी गैंग लोकतांत्रिक की महिलाओं ने किया प्रदर्शन, राष्ट्रपति के नाम दिया ज्ञापन

डीएन ब्यूरो

बढ़ती महंगाई और पेट्रोल-डीजल के लगातार बढ़ते दामों के विरोध में फतेहपुर जिले में गुलाबी गैंग लोकतांत्रिक की महिलाओं ने प्रदर्शन किया है और राष्ट्रपति के नाम पर ज्ञापन सौंपा है। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर



फतेहपुरः यूपी के फतेहपुर जिले में गुलाबी गैंग लोकतांत्रिक की महिलाओं ने बढ़ती महंगाई और डीजल पेट्रोल के बढ़े दामों के विरोध में गैस सिलेंडर लेकर प्रदर्शन करते हुए राष्ट्रपति के नाम बीडीओ को ज्ञापन सौंपा है।

यह भी पढ़ें | फ़तेहपुर: गुलाबी गैंग की महिलाएं फिर हुईं एक्टिव, लाठी-डंडों के साथ निकली सड़कों पर, जानिये पूरा मामला

वहीं गुलाबी गैंग लोकतांत्रिक की अध्यक्ष हेमलता पटेल ने बताया- कोरोना काल में आम आदमी की रोजी रोटी छीन गई, वहीं दूसरी ओर केंद्र सरकार बढ़ती महंगाई रोकने में फेल है साथ ही डीजल पेट्रोल के दामों के साथ गैस सिलेंडर का रेट भी बढ़ा दिया।

यह भी पढ़ें | तेज आंधी बारिश में बिजली गिरने से यूपी के कई जिलों में मौत का तांडव

जिसके विरोध में बहुआ गाजीपुर रोड पर खाली गैस सिलेंडर लेकर डीजल पेट्रोल और गैस के बढ़े दामों को कम करने को लेकर राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन दिया है।










संबंधित समाचार