राहुल गांधी: अभी हम खुश नहीं, जीएसटी में स्ट्रक्चरल बदलाव किये जाएं

डीएन ब्यूरो

गुजरात विधानसभा चुनाव प्रचार के सिलसिले में गांधीनगर के चिलोडा पहुंचे कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने जीएसटी काउंसिल की कल हुई बैठक में कई वस्तुओं की जीएसटी दर 28 फीसदी से घटाकर 18 प्रतिशत करने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की। उन्होंने कहा किहम अभी पूरी तरह खुश नहीं हैं..

गुजरात पहुंचे राहुल गांधी
गुजरात पहुंचे राहुल गांधी


गांधीनगर: विधानसभा चुनाव के मद्देनजर तीन दिवसीय गुजरात दौरे की शुरुआत करते हुए आज कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि जीएसटी में संरचानात्मक (स्ट्रक्चरल) बदलाव किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि देश को जीएसटी में 5 अलग-अलग टैक्स नहीं चाहिए, बल्कि केवल एक टैक्स चाहिये। 

विधानसभा चुनावों को लेकर प्रचार के सिलसिले में गांधीनगर के चिलोड़ा में राहुल ने जीएसटी काउंसिल की कल हुई बैठक में कई वस्तुओं की जीएसटी दर 28 फीसदी से घटाकर 18 प्रतिशत करने पर खुशी जताई। राहुल ने कहा, अच्छी बात है कांग्रेस पार्टी और देश की जनता ने भाजपा पर दबाव डाला। इस दबाव में आकर भाजपा ने 28 प्रतिशत वाली कई वस्तुओं को 18 प्रतिशत जीएसटी स्लेब में ला दिया। 

उन्होंने कहा कि अभी हम खुश नहीं हैं, अभी हम रूकेंगे नहीं। देश को 5 अलग-अलग नहीं बल्कि एक टैक्स-एक जीएसटी चाहिये।
 










संबंधित समाचार